ये हैं दुनिया के कुत्ता प्रेमी नेता
कहते हैं कि कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है. इसलिए वह इंसान के सबसे पसंदीदा पालतू जानवरों में से एक है. एक नजर दुनिया के कुछ अहम नेताओं के कुत्तों पर.
बोरिस जॉनसन और डिलिन
ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन के साथ डाउनिंग स्ट्रीट के आवास में रहने वाले डिलिन को उन्होंने एक एनीमल शेल्टर से गोद लिया था. जैक रसेल मॉन्ग्रेल नस्ल के कुत्ते का नाम डिलिन रखा गया, वेल्श भाषा में जिसका अर्थ है "पीछा करना."
पुतिन का नया कुत्ता वर्नी
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के पास कई कुत्ते हैं. वर्नी नाम का ये कुत्ता उन्हें 2017 में अपने जन्मदिन के उपहार के रूप में मिला. सेंट्रल एशियन शेपर्ड नस्ल का वर्नी उन्हें तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबंगुली बेर्डीमुचामेडाउ ने तोहफे में दिया था. इसके नाम का मतलब है वफादारी.
श्रोएडर परिवार का चहेता हॉली
पूर्व जर्मन चांसलर गेरहार्ड श्रोएडर और उनकी पत्नी डोरिस ने 2003 में बॉर्डर टेरियर नस्ल के हॉली को अपनाया था. इसे "प्रथम कुत्ता" का कहा जाने लगा. हॉली की मौत 2017 में कैंसर के कारण हो गई. इसकी मौत की सूचना डोरिस श्रोएडर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए साझा की.
माक्रों और नेमो
फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल माक्रों का पास लैब्राडोर ग्रिफॉन हाइब्रिड नस्ल का कुत्ता नेमो है, जिसका वीडियो हाल ही में खूब वायरल हुआ था. इसे माक्रों एनीमल शेल्टर से लेकर आए थे. उसे नेमो नाम उन्होंने अपनी पसंदीदा किताब में पनडुब्बी नॉटिलस के कैप्टन नेमो के किरदार के ऊपर दिया है. किताब का नाम है- 20,000 माइल्स अंडर द सी.
महारानी और उनके कुत्ते
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के कुत्ते भी काफी प्रसिद्ध हैं. अपने 18वें जन्मदिन पर उन्हें मिला सूजन नामका वेल्श पेमब्रोक कॉर्गी कुत्ता महारानी का चहेता माना जाता है. 1998 की इस तस्वीर में महारानी अपने दूसरे कुत्तों कॉकर श्पानिएल , डॉर्गीज, मॉनग्रेल्स ऑफ डाख्सहुंड और कॉर्गी के साथ नजर आ रही हैं.
बो के साथ मस्ती
अपने खास अंदाज के लिए महशूर ओबामा की यह तस्वीर 12 मई 2009 की है, जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में अपने कुत्ते बो के साथ मस्ती करते नजर आए.
परिवार का दुलारा
यह कुत्ता ओबामा को अमेरिकी सीनेटर एडवर्ड केनेडी ने तोहफे में दिया था. उनके पास पुर्तगीज वाटर नस्ल के कई कुत्ते थे. यह कुत्ता पूरे ओबामा परिवार का दुलारा है.
कुत्तों के शौकीन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी कुत्तों के बहुत शौकीन माने जाते हैं. यह तस्वीर 24 मार्च 2013 की है जिसमें पुतिन बर्फ पर अपने कुत्तों बफी और युमे के साथ खेलते देखे जा सकते हैं.
मुलाकात का हिस्सा
पुतिन सोची में 21 जनवरी 2007 को जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल के साथ मुलाकात कर रहे थे, तभी उनका कुत्ता कोनी उस कमरे में दाखिल हो गया. लग रहा है द्विपक्षीय वार्ता त्रिपक्षीय हो गई.
शावेज का तोहफा
कुत्ता प्रेमी नेताओं में अर्जेंटीना की पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टीना किर्शनर भी शामिल हैं. यह तस्वीर 18 नवंबर 2013 की है जिसमें वह अपने कुत्ते सिमोन के साथ हैं. यह कुत्ता उन्हें वेनेजुएला के राष्ट्रपति हूगो शावेज से तोहफे में मिला था.
बुश का बार्ने
जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल 2007 में जब टैक्सस के दौरे पर गईं तो तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने उन्हें अपने कुत्ते बार्ने से भी मिलवाया. मैर्केल के इस दौरे में ईरान और अफगानिस्तान पर वार्ता के अलावा ऐसे हल्के फुल्के पल भी दिखे.
कैसा लग रहा है
अप्रैल 2009 में तत्कालीन रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेद्वेदेव ने अपने ब्लॉग पर पहला वीडियो संबोधन पोस्ट किया. अपने कुत्ते के साथ मिलकर वह इसे ही देख रहे हैं कि आखिर कैसा लग रहा है.