सबसे ठंडा शहर: माइनस 50 डिग्री में कैसे रहते हैं लोग
उत्तर भारत में शीत लहर के मारे लोग किट-किट कर रहे हैं. जरा इन्हें देखिए, जो दुनिया के सबसे ठंडे शहर के बाशिंदे हैं.
साइबेरिया में याकुत्स्क
यह साइबेरिया का याकुत्स्क शहर है जो मॉस्को से करीब 5,000 किलोमीटर पूर्व में है.
सबसे ठंडा शहर
यह दुनिया का सबसे ठंडा शहर है. 15 जनवरी को यहां का तापमान -50 डिग्री सेल्सियस था.
जमी हुई जमीन
यह शहर 1632 में बसाया गया था. इसे पर्माफ्रॉस्ट यानी सैकड़ों मीटर नीचे मिट्टी की जमी हुई परत पर बनाया गया है.
कपड़ों की मोटी तह
दो स्कार्फ, दो जोड़ी दस्ताने और कई टोपियां पहने निकलीं अनस्तासिया कहती हैं, “आप इससे लड़ ही नहीं सकते.”
पत्ता गोभी बन जाओ
फ्रोजन फिश बेचने वालीं नूरुगसुन की सलाह है, “गर्म कपड़ों में लिपट जाओ, परत-दर-परत जैसे पत्ता गोभी होती है.”
ढाई लाख लोग
इस शहर की आबादी है करीब ढाई लाख. सर्दियों में यहां तापमान -40 तक तो चला ही जाता है.
गर्मी भी खूब
ऐसा नहीं है कि यहां गर्मी नहीं पड़ती. गर्मियों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है.
7 तस्वीरें
1 | 77 तस्वीरें