मंथन के इस एपिसोड में जानेंगे सचमुच कितने हेल्दी हैं बाजार में मिलने वाले चीनी के कई विकल्प. इसके अलावा जानकारी एक ऐसे यूक्रेनी ऐप की जो दुश्मन पर निशाना साधने में लगाता है एक मिनट से भी कम समय. इसके साथ ही देखिए, इंडोनेशिया में लौटते ऑर्गेनिक कॉटन उगाने का चलन और अंत में आपको ले चलेंगे सोलर लैंपों की दुनिया में, जो ईको फ्रेंडली भी हैं और खूबसूरत भी.