यूरोप: स्कैंडिनेविया से स्पेन तक बर्फ ही बर्फ
बर्फ और पर्माफ्रॉस्ट: यूरोप मजबूती से बर्फीली सर्दी की गिरफ्त में है. साथ ही जर्मनी में सूखी सर्दी बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत का काम कर रही है.
बर्फीली परिकथा
जर्मनी के लोअर सैक्सनी में तापमान हिमांक बिंदु से काफी नीचे चला गया है और उसकी वजह से बाढ़ प्रभावित खेत और चारागाह बर्फ की विशाल चादरों में बदल गए हैं. यह हनोवर के पास लाइनमार्श पर बर्फ की परतों की तस्वीर है. सूखा मौसम जर्मनी में उन इलाकों में राहत का काम कर रहा है जहां काफी बाढ़ आई हुई थी.
पोस्टकार्ड जैसी खूबसूरती
स्विट्जरलैंड में बर्फ से ढके इलाकों की तस्वीरें पोस्टकार्ड जैसी दिखाई देती हैं. स्की रिजॉर्ड वेंगेन से लाउटरब्रुनेन का नजारा बर्फीले नजारों के हर चाहने वाले के दिल की धड़कन तेज कर देता है. पर्यटन उद्योग भी खुश है. पिछली सर्दियों में ऐल्प्स की पहाड़ियों में कुछ खास बर्फ नहीं गिरी थी, लेकिन इस साल शीतकालीन खेलों के लिए हालात कहीं ज्यादा बेहतर हैं.
बर्फ में मछली पकड़ना
फिनलैंड के लैपलैंड में माइनस 40 डिग्री तापमान में लोग बर्फ में मछली पकड़ रहे हैं. फिनलैंड के मानकों के हिसाब से भी यह ठंड रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. सिर्फ आर्कटिक सर्किल ही नहीं बल्कि पूरे स्कैंडिनेविया में मौसम बर्फीला हो गया है. स्वीडन में तो बर्फ में अपनी अपनी गाड़ियों में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना को आना पड़ा.
धुएं से भरा सूर्योदय
"सुनहरे शहर" में एक सुबह. चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग में कई चिमनियों में से धुआं निकल रहा है. शहर में इस समय तापमान करीब माइनस 10 डिग्री सेल्सियस है.
बर्फ की कुर्सी
हंगरी का बालाटन तालाब भी बर्फीले मौसम से गुजर रहा है. बेंचों पर ही बर्फ जम जाए तो कहां बैठ के नजारा देखा जाए?
इस मौसम में सर्फिंग
म्यूनिख के इंग्लिश गार्डन में यह व्यक्ति जहां सर्फिंग यानी लहरों की सवारी कर रहा है, इसे आइसबाक कहते हैं. इसके नाम का ही मतलब है "बर्फीली नदी". सर्फर ने नीयोप्रीन से बना सूट पहना है. 10 जनवरी की रात जर्मनी में इस साल सर्दियों की सबसे ठंडी रात थी, जब कुछ स्थानों पर तापमान माइनस 20 डिग्री तक चला गया था. मौसम विभाग ने पूरे देश में भीषण पाले की चेतावनी जारी रखी है.
बर्फ से सुरक्षित
फ्लेमिंगो पक्षी यूरोप की सर्दियों के लिए नहीं बने हैं. इनकी टांगों की बनावट की वजह से ये पक्षी बर्फ पर फिसल सकते हैं और खुद को चोटिल कर सकते हैं. इसलिए बर्लिन चिड़ियाघर में इस समय इन्हें गर्म कमरों के अंदर रखा गया है.
राजशाही के लिए तैनात
ब्रिटेन के शाही परिवार के पहरेदारों को ड्यूटी पर हंसने और बोलने की इजाजत नहीं है, जिस वजह से वो गर्मियों में भी बर्फ में जमे ही लगते हैं. इस समय उनके चेहरे के हाव भाव लंदन के मौसम से मेल खा रहे हैं.
आइफिल टावर पर बर्फ
पेरिस में आइफिल टावर के इर्द गिर्द "शौं द मार" पार्क बर्फ से ढका हुआ है. इस हफ्ते की शुरुआत में भारी बर्फबारी के बाद पूरे फ्रांस में ट्रैफिक उथल पुथल हो गया था, विशेष रूप से पेरिस और नोर्मंडी इलाके में.
स्पेन में रिकॉर्ड बर्फबारी
स्पेन में दिसंबर में तापमान 30 डिग्री तक चला गया था जिसे एक नया रिकॉर्ड ही बन गया था. लेकिन अब वहां भी सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. यह "वे ऑफ सेंट जेम्स" तीर्थ मार्ग है, लेकिन इस समय ठंड की वजह से यहां ज्यादा तीर्थयात्री जा नहीं रहे हैं. वीकेंड पर मैड्रिड में एक बर्फीले तूफान ने भी उथल पुथल मचाई थी. स्पेन की राजधानी में इतनी बर्फ पिछले 100 सालों में कभी नहीं पड़ी.