यूरोप में किस कार का राज
यूरोप में सात सबसे बड़ी कार कंपनियों में से चार जर्मनी की हैं. देखिए, यूरोप की सात सबसे बड़ी कार कंपनियां...
यूरोप पर फॉक्सवागन का राज
जर्मनी कंपनी फॉक्सवागन यूरोप की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है. कंपनी का बाजार भाव 103.3 अरब अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 7850 अरब रुपये है.
मर्सिडीज बेंज
जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज बेंज का बाजार भाव है 73.2 अरब डॉलर.
बीएमडब्ल्यू
बायेरीशे मोटर वर्क यानी बीएमडबल्यू यूरोप में तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है. उसका बाजार भाव 54.2 अरब डॉलर है.
स्टेलांटिस
फिएट क्रिसलर और फ्रांस के पीएसए ग्रुप को मिलाकर 2021 में बनाई गई कंपनी स्टेलांटिस यूरोप की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. इसका बाजार भाव 48.5 अरब डॉलर आंका गया है. फिएट, जीप और ओपेल जैसी कारें बनाने वाली यह कंपनी एम्सटर्डम से चल रही है.
फेरारी
लग्जरी कारें बनाने वाली इटली की फेरारी टॉप 10 में जगह बरकरार रखे हुए है. इसका कुल बाजार भाव 35.8 अरब डॉलर है.
पोर्शे
26.1 अरब डॉलर की कार कंपनी पोर्शे इस सूची में चौथी जर्मनी कार निर्माता कंपनी है.
वॉल्वो
स्वीडन की वॉल्वो का बाजार भाव है 19.2 अरब डॉलर और यूरोप में यह सातवें नंबर की कंपनी है.