यूरोप में सूखा: देखिए क्या राज दिखा रही हैं सूखती नदियां
यूरोप में कई हफ्तों से बारिश ना होने की वजह से भारी सूखा पड़ा हुआ है और कई नदियों में पानी का स्तर बेहद नीचे गिर गया है. लेकिन कई स्थानों पर नदियों के पेट में समाए अद्भुत अवशेष निकल कर आ रहे हैं.
स्पेन का 'स्टोनहेंज'
स्पेन में वाल्देकानास जलाशय में पानी के स्तर के गिरने की वजह से प्राचीन पत्थरों का यह समूह निकल कर आया है. गुआदलपेरल के डोलमेन के नाम से जाने जाने वाले इन पत्थरों को स्पेन का स्टोनहेंज भी कहा जा रहा है.
इटली में बम
यह द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक हवाई बम है जो फटा नहीं था. यह उत्तरी इटली में सूख चुकी पो नदी के तल से निकला.
इटली में पत्थर
उत्तरी इटली में पिछले 70 सालों के सबसे भीषण सूखे की वजह से गार्दा झील में से कई ऐसे पत्थर निकल कर आए हैं जो अभी तक पानी के नीचे डूबे हुए थे.
सर्बिया में युद्धक जहाज
डेन्यूब नदी में पानी के स्तर के गिरने के बाद सर्बिया में यह डूबा हुआ युद्धक जहाज निकल कर आया. यह द्वितीय विश्व युद्ध के समय जर्मन नौसेना का जहाज हुआ करता था.
जर्मनी में नाव
ये एक टूटी हुई नाव के अवशेष हैं जो जर्मनी में डच सीमा के करीब राइन के निचले इलाके में निकल कर आये हैं. लकड़ी की पाल वाली नाव 'द एलिजाबेथ' 1895 में यहां डूब गई थी. उसमें लदे सामान में जाने कैसे विस्फोट हो गया था, जिसकी वजह से एक दर्जन से भी ज्यादा लोग मारे गए थे.
एक पुरानी साइकिल, जर्मनी
नदियों के गर्भ से सिर्फ ऐतिहासिक चीजें ही नहीं बल्कि आम लोगों का सामान भी निकल रहा है. जर्मनी में राइन नदी में कुछ लोग बेकार हो चुकी चीजों को बहा देते हैं, जैसे यह पुरानी साइकिल जो नदी में जलस्तर के सूखने के बाद सामने आई.
स्पेन का डूबा हुआ गांव
फरवरी 2022 में तो स्पेन में एक डूबा हुआ पूरा का पूरा गांव ही निकल आया. अचेरेदो नाम का यह प्राचीन गांव 1990 के दशक में लिमिया नदी पर बांध बन जाने के बाद पूरी तरह से डूब गया था.
यूरोप के बाहर भी
यूरोप के बाहर भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. कुछ महीनों पहले इराक की टिगरिस नदी में सूखे की वजह से 3,400 साल पुराना एक शहर पानी से निकल आया. पुरातत्वविदों का मानना है कि यह जाखिकु नाम के प्राचीन शहर के अवशेष हैं जो सन 1400 ईसा पूर्व तक उत्तरी मेसोपोटामिया और सीरिया के बड़े हिस्से में राज करने वाले मित्तानी साम्राज्य का एक महत्वपूर्ण केंद्र था.