यूरोप के सबसे सुंदर लैंडस्केप
यूरोप को कुदरत ने अद्भुत सुंदरता बख्शी है. कई ऐसी जगह हैं जो मनोरम हैं और मनमोहक भी. देखिए, ऐसी ही 10 कुदरती जगह...
होजा नेशनल पार्क, फिनलैंड
फिनलैंड के सुदूर उत्तर पूर्वी इलाके में स्थित इस पार्क में भेड़िये और भूरे भालू दिखते हैं, यानी वे प्रजातियां जो विलुप्त होने के कगार पर हैं. चमचमाती साफ झीलें और शंकुधारी जंगलों के नजारे अद्भुत हैं.
सारेक नेशनल पार्क, स्वीडन
नॉर्डिक देशों की कुदरती खूबसूरती यहां अपने उरूज पर होती है. इंसानी बस्तियों से पूरी तरह खाली यह इलाका स्वीडन के सुदूर उत्तरी प्रांत लापलैंड में है. यहां देश की सबसे ऊंची चोटियां हैं और दर्जनों ग्लेशियर भी.
योटनहाइमन नेशनल पार्क, नॉर्वे
3,500 किलोमीटर में फैला यह विशाल नेशनल पार्क नॉर्वे के दक्षिण में है. योटनहाइमन का अर्थ है ‘महाकायों का घर’. कई अद्भुत झीलों के लिए मशहूर यह इलाका बेहद सुंदर पहाड़ियों का घर है.
एल्बे सैंडस्टोन माउंटेन, जर्मनी और चेक रिपब्लिक
जर्मनी और चेक रिपब्लिक की सीमा पर स्थित ये पहाड़ियां हाइकर्स के लिए स्वर्ग हैं. इलाके की सबसे ऊंची पहाड़ी डेकुन्स्की स्नेत्सनिक यहीं है, जहां से दूर दूर तक यूरोप नजर आता है.
हाई फेन्स नेचर रिजर्व, जर्मनी और बेल्जियम
यह इलाका यूरोप के आखिर बचे दलदलों के लिए जाना जाता है. यहां भारी बारिश होती है और उमस ऐसी कि यहां का मौसम ही बाकी दुनिया से अलग है.
प्लिटवाइस लेक्स, क्रोएशिया
क्रोएशिया का यह पार्क देश के सबसे पुराने प्रकृतिक पार्कों में से है और अपने आप में अनोखा है. देश के पहाड़ी कार्स्ट क्षेत्र में स्थित इस जगह पर ऐसी खूबसूरत झीलें और झरने हैं कि मन भीग जाए. कई फिल्मों में ये झीलें और झरने देखे जा सकते हैं.
लेक स्कादर, मोंटेनीग्रो, अल्बानिया
बाल्कन प्रायद्वीप की यह सबसे बड़ी झील है. हालांकि हर मौसम में इसका आकार बदल जाता है. द्वीपीय ईसाई मठ देखने के लिए यहां खूब पर्यटक आते हैं.
सिंके टेरे, इटली
उत्तर पश्चिमी इटली में लिगुआरिया प्रांत के इस इलाके में वे गांव हैं जिन्हें आप सुंदर सुंदर तस्वीरों में देखते हैं. 1997 में इसे विश्व धरोहर का दर्जा मिला था.
कैलंक्वे, फ्रांस
फ्रांस के मशहूर शहर मार्से के निकट है कैलंक्वे नेशनल पार्क. यहां जा चुके लोग कहते हैं कि भूमध्य सागर तक फैले इस इलाके में होकर स्वर्ग में होने का अहसास होता है.
ओर्डसा इ मोंटे पेरडिडो नेशनल पार्क, स्पेन
स्पेन की पायरनेस पहाड़ियों के बीच स्थित इस पार्क में डूबती हुई घाटियां हैं और बर्फ से ढकीं चोटियां भी. घने जंगल हैं और अद्भुत वन्य जीव भी.