यूरोप की धड़कन सुनाने वाले रेलवे रूट्स
दुनिया सुंदर रेलवे रूटों से भरी हुई है. अगर फुर्सत हो तो इनका मजा लिया जाना चाहिए. एक नजर यूरोप के सबसे खूबसूरत ट्रेन रूटों पर.
फ्लाम लाइन, नॉर्वे
दक्षिण नॉर्वे में यह 20 किलोमीटर लंबा रूट फ्लाम को मिरडाल माउंटेन रेलवे स्टेशन से जोड़ता है. इसे नॉर्वे का सबसे खूबसूरत रेलवे ट्रैक कहा जाता है. इस सफर के दौरान ट्रेन कई गहरी घाटियों और मोहक झरनों को पार करते हुए आगे बढ़ती है. इस यात्रा का रिटर्न टिकट 60 यूरो है.
जैकोबाइट स्टीम ट्रेन, स्कॉटलैंड
हैरी पॉटर की कहानी इस रेलवे ट्रैक से प्रभावित है. जैकोबाइट ट्रेन आज भी भाप इंजन से चलती है, लेकिन इस ट्रेन को सिर्फ गर्मियों में ही ऑपरेट किया जाता है. रेलगाड़ी फोर्ट विलियम को मिलेग से जोड़ती है. यात्रा के रिटर्न टिकट की कीमत करीब 60 यूरो है.
हार्त्स नैरो गेज रेलवे, जर्मनी
नैरो गेज वाला ये 140 किलोमीटर लंबा रेल नेटवर्क जर्मनी की हार्त्स पहाड़ियों में है. इलाके की सबसे ऊंची चोटी के नाम से ही यहां एक रेल सर्विस ब्रॉकन रेलवे नाम से चलती है. यह ट्रेन हर दिन चोटी तक जाती है. सर्दियों में बर्फीली वादियों के बीच ये गाड़ी गजब का नजारा पेश करती है. एक आदमी के आने जाने का टिकट है, 51 यूरो.
ट्रेन जून दे सेरदेन, फ्रांस
सुर्ख पीले रंग के कारण इसे कैनरी भी कहा जाता है. ट्रेन फ्रांसीसी पिरेनीज इलाके में विलेफ्रां दे कॉफ्लां और लातो दे कारो को जोड़ती है. 63 किलोमीटर लंबा सफर यह ट्रेन तीन घंटे में पूरा करती है. इस दौरान ट्रेन फ्रांस में वाइन के लिए मशहूर पहाड़ी इलाकों से गुजरती है. इसका वन वे टिकट 22.50 यूरो का मिलता है.
लिन्हा दो दौरो, पुर्तगाल
पुर्तगाल की यह मशहूर रेलवे लाइन पोर्ट सिटी पोर्तो को दौरो वैली से जोड़ती है. 150 किलोमीटर लंबे रूट को ट्रेन करीब तीन घंटे में पूरा करती है. इस दौरान खिड़की से दुनिया के सबसे पुराने अंगूर के बागान नजर आते हैं. मशहूर पोर्ट वाइन इसी इलाके से आती है. इस यात्रा के एक सिंगल टिकट का दाम 14 यूरो है.
सेंतोफाली रेलवे, स्विट्जरलैंड और इटली
52 किलोमीटर लंबा ये रूट स्विस शहर लोकार्नो को इटैलियन सिटी डोमोडोसोला से जोड़ता है. इस दौरान ट्रेन कई पुलों, झरनों और दर्रों से गुजरती है. ट्रैकिंग और हाइकिंग के शौकीन इस रूट का बड़ा लुत्फ उठाते हैं. इस यात्रा के सेकेंड क्लास रिटर्न टिकट का दाम 25 यूरो है.
सिंक्वे तेरे एक्सप्रेस, इटली
12 किलोमीटर की इस छोटी यात्रा में गजब की सुंदरता छुपी है. इस ट्रैक पर ट्रेन जैतून के बागानों, इतालवी पहाड़ों और कुछ कस्बों के दर्शन कराती हुई गुजरती है. गर्मियों में इस ट्रैक पर हर 15 मिनट पर और सर्दियों में 30 मिनट पर ट्रेन चलती है. गर्मियों में सिंगल टिकट 5 यूरो का मिलता है और सर्दियों में 2.5 यूरो का.
आर्लबेर्ग रेलवे, ऑस्ट्रिया
पश्चिमी ऑस्ट्रिया की ये 130 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन ब्लूडेंत्स और इंसब्रुक को जोड़ती है. इस दौरान गाड़ी बल खाते हुए आर्लबेर्ग पहाड़ों को पार करती है. रास्ते में कई मनमोहक पुल, नदियां और किले नजर आते हैं. इस यात्रा का वनवे टिकट है, 10 यूरो.
बोहिन्ज रेलवे, स्लोवेनिया
स्लोवेनिया की यह ट्रेन जूलियन आल्प्स से गुजरती है. ट्रेन येसेनिसे को इटैलियन बॉर्डर के पास नोवा गोरिका से जोड़ती है. 90 किलोमीटर की यात्रा के दौरान ट्रेन करीब 30 सुरंगें पार करती है. इसका वनवे टिकट 7 यूरो का है.
बेलग्रेड-बार रेलवे, सर्बिया-मोंटेनेग्रो
दुनिया भर के ट्रेन प्रेमियों के बीच बड़ी लोकप्रिय है. ट्रेन सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड को पड़ोसी देश मोंटेनेग्रो के शहर बार से जोड़ती है. 476 किलोमीटर का ये रास्ता ट्रेन करीब 11 घंटे में पूरा करती है. इस दौरान ट्रेन जबरदस्त पहाड़ी नजारे दिखाएगी. इसका वनवे टिकट करीब 20 यूरो का है. (रिपोर्ट: सोफी डिसेमोंड/ओएसजे)