यूरोप के सबसे शानदार संसद भवन
यूरोपीय देशों के संसद भवनों का इतिहास 13वीं सदी तक जाता है. लेकिन कई इमारतें हाल ही में बनी हैं और आधुनिकता का प्रतीक हैं. देखिए, दस सबसे सुंदर इमारतें...
बुखारेस्ट, रोमानिया
रोमानिया की संसद को रोमानिया के कम्यूनिस्ट तानाशाह निकोलाई चोउशेस्को ने बनवाया था. इसे दुनिया का सबसे बड़ा संसद भवन माना जाता है. 1,000 कमरों वाले इस भवन का निर्माण 1989 में पूरा हुआ.
वॉरसा, पोलैंड
पोलैंड नेशनल असेंबली में दो सदन हैं. एक तरफ निचला सदन यानी सेम (तस्वीर में) है जबकि दूसरे में सेनेट. जब संसद सत्र नहीं चल रहा होता तो आम लोग इस इमारत की यात्रा कर सकते हैं.
विलनियस, लिथुआनिया
लिथुआनिया का संसद भवन 1967 से 1980 के बीच एक खेल स्टेडियम की जगह बनाया गया था. तब देश पर सोवियत संघ का नियंत्रण था.
टालिन, एस्टोनिया
एस्टोनिया की संसद के आर्किटेक्चर को लेकर काफी विवाद रहा क्योंकि इसे अत्याधुनिक माना गया. माना जाता है कि अपनी तरह का यह दुनियाभर में अकेला संसद भवन है.
हेलसिंकी, फिनलैंड
इस इमारत को आर्किटेक्ट योहान जीगफ्रीड सिरेन ने डिजाइन किया था. 1931 में खुला यह भवन राजधानी हेलसिंकी के केंद्र में स्थित है और शहर की पहचान भी है.
बर्लिन, जर्मनी
चार साल के पुनरोद्धार के बाद जर्मन संसद की यह इमारत 1999 में तत्कालीन संसदीय अध्यक्ष वॉल्फगांग थिएरसे को सौंपी गई थी. इसके साथ बॉन से जर्मनी की राजधानी वापस बर्लिन ले जाने की औपचारिकता भी पूरी हो गई थी. इसका शीशे का बना डोम और छत पर बाग चर्चा का विषय रहे हैं.
द हेग, नीदरलैंड्स
यह ऐतिहासिक इमारत 13वीं सदी से देश की पहचान है. अब इसकी तुरंत मरम्मत की जरूरत है क्योंकि इमारत की हालत काफी खराब हो चुकी है. इसलिए पुनरोद्धार का काम शुरू हो गया है.
कार्डिफ, वेल्स
यूरोप की आधुनिक संसदीय इमारतों में से एक वेल्स की यह इमारत 2006 में खोली गई थी. इसके निर्माण में स्लेट पत्थर और वेल्श ओक जैसी स्थानीय सामग्री का विशेष प्रयोग किया गया. यह एक ग्रीन इमारत है और कुदरती साधनों का ज्यादा प्रयोग करती है.
मैड्रिड, स्पेन
स्पेन की संसद में दो भवन हैं. यह एक नियोक्लासिकल इमारत है और आम लोगों को इसकी यात्रा की इजाजत नहीं है.
वालेटा, माल्टा
2015 में माल्टा को नया संसद भवन मिला था. इसे इटली के आर्किटेक्ट रेंजो पियानो ने डिजाइन किया है. लाइमस्टोन से बनी इस इमारत को इस तरह बनाया गया है कि ऊर्जा की खपत कम से कम हो. छत पर सोलर पैनल लगे हैं और नीचे की मंजिल पर एक आर्ट गैलरी भी है.