डॉनल्ड ट्रंप का ओवल ऑफिस में पहला दिन
अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही डॉनल्ड ट्रंप ने कार्यकारी आदेशों की झड़ी लगा दी. समर्थकों को माफी, सीमा पर और ऊर्जा के लिए आपातकाल, पेरिस समझौते और डब्ल्यूएचओ से निकलना भी इसमें शामिल है. ट्रंप ने पहले दिन क्या किया?
संघीय कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम नहीं
अमेरिकी में संघीय सरकार के कर्मचारियों को अब रोजाना दफ्तर आना होगा. उनके लिए वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की सुविधा खत्म कर दी गई है. इसके साथ ही नए कर्मचारियों की नियुक्ति भी फिलहाल बंद कर दी गई है.
1500 समर्थकों को माफी
पिछले चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप की हार के बाद बड़ी संख्या में उनके समर्थक कैपिटॉल में घुस गए और उधम मचाया. उनकी इस हरकत से अमेरिका शर्मसार हुआ और फिर सैकड़ों लोगों पर इस मामले में मुकदमा चला. डॉनल्ड ट्रंप ने इसमें शामिल 1500 समर्थकों को माफी दे दी है.
सीमा पर आपातकाल
डॉनल्ड ट्रंप ने सीमा पर आपातकाल की घोषणा की है. उन्होंने वहां सेना की तैनाती और बॉर्डर सील करने का आदेश दिया है, ताकि आप्रवासियों के देश में घुसने पर रोक लगे. मोबाइल ऐप के जरिए अपॉइंटमेंट बुक कर के देश में आने वाली सुविधा बंद हो गई है और अवैध आप्रवासियों के आने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं. अमेरिका में दाखिल हो चुके आप्रवासियों के वहीं पैदा हुए बच्चों को भी अब अपने आप नागरिकता नहीं मिलेगी.
डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी
ट्रंप ने राष्ट्रपति की सलाहकार समिति से अलग डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी नाम से नया दफ्तर बनाने की कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है. टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक इलॉन मस्क को इस विभाग की जिम्मेदारी देने की चर्चा है. विभाग सरकारी खर्च घटाने के बारे में राष्ट्रपति को सलाह देगा. इस बीच पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के सलाहकार रहे विवेक रामास्वामी ने इस्तीफा दे दिया है. वह चुनाव लड़ सकते हैं.
तीसरे लिंग का दर्जा खत्म
ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में अब सिर्फ दो ही लिंग होंगे, स्त्रीलिंग और पुल्लिंग. कई दशकों की लड़ाई के बाद ट्रांसजेंडरों को अमेरिका में मान्यता मिली थी. ट्रंप ने उसे खत्म कर दिया है. जाहिर है कि सरकारी नौकरियों में ट्रांसजेंडरों की बहाली पर इसका असर होगा. ट्रंप ने जो बाइडेन के कार्यकारी आदेश से बनाए गए डाइवर्सिटी, इनक्लूजन, इक्वलिटी (डीआईई) कानून को भी खत्म कर दिया है.
ऊर्जा आपातकाल
ट्रंप ने राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा आपातकाल लगाने की भी घोषणा की है. ऊर्जा की कीमत घटाने के लिए वह और ज्यादा जीवाश्म ईंधन के उत्पादन पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने तेल निकालने वाली कंपनियों को "ड्रिल बेबी ड्रिल" का नारा भी दिया है.
पेरिस समझौता से अमेरिका बाहर
अमेरिका पेरिस समझौते से बाहर हो गया है. जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए कई देशों ने पृथ्वी का औसत तापमान में बढ़ोतरी को 1.5 डिग्री सेल्सियस से कम रखे पर सहमति बनाई थी. ट्रंप ने पहले कार्यकाल में ही अमेरिका को इससे बाहर कर दिया था. बाइडेन के दौर में हुई समझौते में वापसी को ट्रंप ने फिर से खत्म कर दिया है.
ड्रग कार्टेल बने आतंकवादी संगठन
डॉनल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के ड्रग कार्टेल को आतंकवादी संगठन घोषित किया है. ये ड्रग कार्टेल दुनिया भर में नशीली दवाओं के व्यापार में जुटे हैं और मेक्सिको में इनकी अक्सर आपस में या फिर पुलिस से मुठभेड़ होती है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका बाहर
डॉनल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ से भी अमेरिका को बाहर निकाल लिया है. कोविड की महामारी को नियंत्रित करने और उससे निपटने में संगठन के तौर तरीकों से ट्रंप नाराज थे और उन्होंने डब्ल्यूएचओ की तीखी आलोचना भी की थी.
माउंट डेनाली नहीं माउंट मैकिनले
डॉनल्ड ट्रंप ने माउंट डेनाली का नाम माउंट मैकिनले कर दिया है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्थानीय लोगों में प्रचलित नाम को ही इसका असल नाम घोषित किया था. ट्रंप ने इसे पूर्व अमेरिकी राष्टपति के नाम पर रखा दिया है. मैकिनले के दौर में लागू की गई नीतियों ट्रंप बहुत प्रेरित हैं.
राष्ट्रपति के एग्जिक्यूटिव ऑर्डर
अमेरिका में राष्ट्रपति कार्यकारी आदेश देकर कोई भी कानून तुरंत लागू करवा सकते हैं, इन्हें संसद की मंजूरी लेने की जरूरत नहीं पड़ती. हालांकि इन आदेशों को भविष्य में आने वाले राष्ट्रपति खत्म कर सकते हैं और इन्हें अदालत में चुनौती भी दी जा सकती है. डॉनल्ड ट्रंप के कई आदेशों को भी अदालत में चुनौती दिए जाने की उम्मीद की जा रही है.
हजारों लोगों को बर्खास्तगी
डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद सोशल मीडिया ट्रूथसोशल पर पहले पोस्ट में बाइडेन प्रशासन में नियुक्त हुए हजारों लोगों को बर्खास्त करने की योजना की जानकारी दी है. ट्रंप ने सोमवार मध्यरात्रि को तारीख बदलने के तुरंत बाद लिखा, "मेरा राष्ट्रपति कार्यलाय पिछले प्रशासन में नियुक्त हुए हजारों लोगों की पहचान कर हटाने में जुटा है, जो हमारे अमेरिका को दोबारा महान बनाने के विचार से नहीं जुड़े हैं."
मेक्सिको और कनाडा पर शुल्क
डॉनल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर एक फरवरी 2025 से 25 फीसदी शुल्क लगाने के संकेत दिए हैं. इसके बाद मेक्सिकन पेसो की डॉलर के मुकाबले कीमत एक फीसदी गिर गई, जबकि कनाडाई डॉलर पांच साल के सबसे निचले स्तर 1.4515 पर पहुंच गया है.