कितना बड़ा है रूस का परमाणु जखीरा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस फिर से परमाणु परीक्षण कर सकता है. उन्होंने नए रणनीतिक हथियारों को मोर्चे पर तैनात करने की भी बात कही. देखिए, कितना बड़ा है रूस के परमाणु हथियारों का जखीरा.
न्यूक्लियर सुपरपावर
रूस परमाणु महाशक्ति है. 2022 के आंकड़ों के मुताबिक उसके पास 5,977 परमाणु हथियार थे. फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स के मुताबिक अमेरिका के पास 5,428 परमाणु हथियार हैं, यानी रूस से कम.
रिजर्व में
रूस ने 1,500 हथियार सेवानिवृत्त कर दिए हैं लेकिन उन्हें नष्ट शायद नहीं किया गया है. 2,889 रिजर्व में रखे गए हैं जबकि 1,588 मोर्चे पर तैनात हैं.
मिसाइलों पर तैनाती
रूस ने लगभग 800 परमाणु बम तो जमीन से मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों पर तैनात कर रखे हैं जबकि करीब 576 पनडुब्बियों पर तैनात हैं. 200 बम विमानों पर तैनात हैं.
तैयार मिसाइल
बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स कहता है कि रूस के पास परमाणु बमों से लैस 400 अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें हैं जो 1,185 बम ले जाने की क्षमता रखती हैं.
पनडुब्बियां
रूस के पास 10 परमाणु शक्तिसंपन्न पनडुब्बियां भी हैं जो 800 बम बरसाने की क्षमता से लैस हैं. इसके अलावा 60-70 विमान भी हैं जिनमें परमाणु हमले करने की ताकत है.
बाकी देशों के पास
अमेरिका ने 1,644 बम तैनात किए हुए हैं, यानी रूस से कुछ ज्यादा. चीन के पास कुल 350 परमाणु बम हैं जबकि फ्रांस के पास 290 और ब्रिटेन के पास 225 बम तैयार हैं.
शीत युद्ध से तुलना
शीत युद्ध के दौरान यानी जब अमेरिका और रूस के बीच तनाव चरम पर था, तब एक वक्त में सोवियत संघ के पास 40 हजार परमाणु हथियार थे जबकि अमेरिका के पास 30 हजार.