जापान का टॉयलेट पर्यटन
जापान की राजधानी टोक्यो में अब पर्यटक टॉयलेट भी देख रहे हैं. लेकिन सवाल है कि विदेशी पर्यटक ऐसा क्यों कर रहे हैं.
टॉयलेट में ऐसा क्या है खास?
टोक्यो में 17 मॉर्डन पब्लिक टॉयलेट्स का निर्माण 2020 में शुरू हुआ. गैर-लाभकारी निप्पॉन फाउंडेशन द्वारा फंडेड शौचालयों को प्रित्जकर पुरस्कार विजेता वास्तुकार टाडाओ एंडो ने डिजाइन किया था.
टॉयलेट देखने के लिए टिकट
भारी खर्च कर टॉयलेट बनाने के बाद शिबुया जिला अधिकारियों ने क्षेत्र के नौ शौचालयों को दिखाने के लिए एक खास टूअर शुरू किया. एक टिकट के लिए 4,950 येन यानी 2,600 रुपये देकर नौ टॉयलेट देख सकते हैं.
दो घंटे की खुशी!
इन टॉयलेट्स को देखने के लिए खास शटल चलती हैं और करीब दो घंटे के समय में पर्यटकों को एक-एक कर नौ टॉयलेट्स दिखाए जाते हैं.
साफ-सफाई से खुश हैं पर्यटक
टॉयलेट देखने वाली एक विदेशी पर्यटक पेनेलोप पैनजुक ने दो घंटे के टूअर के बाद कहा कि वे कई बार पब्लिक टॉयलेट नहीं जाती. पैनजुक ने बताया, "टोक्यो के ये खास टॉयलेट बेहद साफ और सुरक्षित हैं. हर टॉयलेट एक दूसरे से अलग हैं."
टॉयलेट में संगीत का आनंद
इन टॉयलेट्स में म्यूजिक की सुविधा है. टॉयलेट सीट में स्प्रे लगे हैं. गर्म होने वाली सीट भी लगी हैं.
स्थानीय लोगों को भी पसंद आ रहे हैं
ना सिर्फ विदेशी पर्यटकों को ये टॉयलेट पसंद आ रहे हैं बल्कि स्थानीय लोगों को भी ये भा रहे हैं. 69 साल की कारिनो ने दौरे के बारे में कहा, "जापान में ऐसा कुछ और नहीं है. यह असामान्य है, यह अद्वितीय है, यह ईमानदारी से शानदार है."