गुलामी के निशान मिटातीं जेनिफर
यह जेनिफर केंपटन हैं. कई साल सेक्स स्लेव रहने के बाद एक रोज वह भाग निकलीं. लेकिन अतीत ने पीछा नहीं छोड़ा. उनकी गर्दन पर एक टैटू उन्हें उस दर्दनाक अतीत की याद दिलाता रहा. और फिर उन्होंने उसी टैटू को अपना हथियार बना लिया.
6 साल गुलामी के
केंपटन की गर्दन पर उन्हें खरीदने-बेचने वालों के नाम और उस गैंग का निशान गोद दिया गया था. उनकी नाभि के नीचे भी गैंग के निशान का टैटू था. लिखा था, प्रॉपर्टी ऑफ सालेम. सालेम केंपटन का बॉयफ्रेंड था जिसने उन्हें इस गुलामी में धकेला था. ओहायो में केंपटन ने छह साल तक काम किया. वह अपने टैटू के बारे में बताती हैं, "सदियों से गुलामों पर इस तरह के निशान गोदे जाते रहे हैं. ऐसा पूरी दुनिया में हो रहा है."
मुक्ति का रास्ता
आजाद होने के बाद केंपटन ने एक अभियान छेड़ा. अपनी जैसी और लड़कियों को आजाद कराने का अभियान. इसके लिए सबसे पहले उन्होंने अपने टैटू से छुटकारा पाया. उसे मिटाया नहीं बल्कि उसे एक बहुत बड़े फूल में तब्दील कर दिया.
औरों का साथ
ऐसे ही तीन टैटू उन्होंने अलग अलग खूबसूरत प्रतीकों में तब्दील करवा लिए. दो साल पहले केंपटन ने 'सर्वाइवर्स इंक' नाम की संस्था शुरू की. यह संस्था प्रॉस्टिट्यूशन से भागी लड़कियों के टैटू मिटवाने में उनकी मदद करती है.
आजादी का अहसास
केंपटन बताती हैं कि उन निशानों से छुटकारा पाकर उन्हें एक मजबूती का अहसास हुआ जिसे वह औरों तक भी पहुंचाना चाहती थीं. वह कहती हैं, "मेरे आस पास जिन लड़कियों को जानवरों की तरह गोद दिया गया था, मैं उन्हें भी आजादी का अहसास देना चाहती थी."
दुनियाभर का दर्द
अब पूरी दुनिया से केंपटन को चिट्ठियां आती हैं. अमेरिका के अलावा कनाडा, ब्रिटन, ऑस्ट्रेलिया और क्रोएशिया की सेक्स वर्कर्स भी उनसे मदद ले चुकी हैं. कुछ कहानियां तो बेहद दर्दनाक होती हैं. केंपटन कहती हैं कि हाल ही में उन्होंने एक ब्रिटिश महिला की मदद की. इस महिला की जांघों पर उसकी मां ने ही लिखवा दिया था, WHORE. बाद में मां ने उसे बेच दिया. और वह जब जब यह टैटू धुंधला पड़ा, उसे दोबारा गुदवाया गया.
अमेरिका में भी
केंपटन कहती हैं कि यह एक गलतफहमी है कि सिर्फ गरीब देशों की लड़कियों को देह व्यापार में धकेला जाता है. वह दावा करती हैं कि अमेरिका में मौजूद सेक्स वर्कर्स में से 80 फीसदी वहीं जन्मीं हैं.
कैसे लड़ें
केंपटन कहती हैं कि सख्त कानूनों की जरूरत है. साथ ही वह चाहती हैं कि अपराधी सेक्स खरीदने वाले पुरूषों को बनाया जाए, बेचने वाली औरतों को नहीं.