1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदाफ्रांस

फ्रांस: हॉलीडे होम में लगी आग से 11 की मौत

९ अगस्त २०२३

फ्रांस में एक ऐसी बिल्डिंग में आग लगने से यह दुर्घटना हुई, जिसे डिसेबल लोगों के लिए काम करने वाली चैरिटी इस्तेमाल करती थी. अभी आग की वजह का पता नहीं चला है.

https://p.dw.com/p/4UxmL
ला फोर्ज में आग बुझाते दमकल कर्मी
ला फोर्ज में लगी आग को बुझाने के लिए बड़ी संख्या में दमकल कर्मियों को भेजा गयातस्वीर: Patrick Kerber/dpa/picture alliance

फ्रांस में एक हॉलीडे होम में लगी आग में 11 लोगों की मौत हो गई है. यह सभी लोग लर्निंग डिसेबिलिटी से पीड़ित थे. फ्रांस के ला फोर्ज में आग लगने की यह घटना सुबह छह बजे के पास हुई.

आग की सूचना मिलते ही करीब 80 दमकल कर्मियों को हॉलीडे होम भेजा गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. आग बुझाई जा चुकी है लेकिन दो लोग अब भी लापता हैं. स्थानीय अधिकारियों को उनकी भी मौत की आशंका है.

खोजी अभियान में हो रही मुश्किलें

खोज अभियान के प्रमुख फिलिप हाउवीलर ने बताया कि बिल्डिंग से 17 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. जबकि उनमें से एक को अस्पताल ले जाया गया था. अब तक नहीं मिले दो लोगों की खोज जारी है.

भगदड़ के कारण मौतों का केंद्र बन रहा है भारतः शोध

हाउवीलर ने कहा है कि बिल्डिंग की ऊपरी मंजिलों तक पहुंचने में मुश्किल हो रही है, जिसके चलते बचाव अभियान बाधित हुआ है. इसकी वजह है, बिल्डिंग के कई हिस्सों और फ्लोर का ढह जाना, जिससे काफी मलबा इकट्ठा हो गया है.

अंतरिक्ष से लौटना इतना मुश्किल क्यों?

जर्मन सीमा के पास है हादसे वाली जगह

यह दुर्घटना जर्मन शहर स्ट्रासबुर्ग से 70 किमी दूर, जर्मन सीमा के पास बसे फ्रेंच शहर विंजेनहाइम में हुई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि इस बिल्डिंग का इस्तेमाल, दो अलग-अलग चैरिटी कर रही थीं. ये दोनों ही चैरिटी अक्षमता के शिकार लोगों की मदद करती हैं.

कुत्तों का मल साफ नहीं करने वाले डीएनए टेस्ट से पकड़े जाएंगे

बिल्डिंग के मलबे के निरीक्षण के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस काम में खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल माक्रों ने इस त्रासदी पर शोक जताया है. वहीं फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न और परिवार मंत्री ओरॉ बेर्ज दुर्घटना वाली जगह पर पहुंचीं.

एडी/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी)