ज्यादा गरमी और कम बारिश के कारण पिछले कुछ सालों से फ्रांस के कई इलाके गर्मी के मौसम में सूखे की मार झेलते हैं. सूखे से निपटने और सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त पानी मुहैया देने के लिए नया जलाशय बनाया गया. लेकिन सारे किसान इससे खुश नहीं हैं. सां-सोलीन गांव में इसी मुद्दे पर एक हिंसक प्रदर्शन भी हुआ. पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है, ऐसे में हर किसी के लिए पर्याप्त पानी नहीं होगा.