1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस में पुतिन सरकार के खिलाफ फिर से प्रदर्शन

३० सितम्बर २०१९

रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन पिछले कुछ समय से अपने देश में हो रहे प्रदर्शनों का सामना कर रहे हैं. मॉस्को के डाउनटाउन इलाके में बीस हजार लोगों ने किया प्रदर्शन.

https://p.dw.com/p/3QUxs
Russland Moskau Proteste Rede Nawalny
तस्वीर: Imago Images/TASS/S. Bobylev

रूस की राजधानी मॉस्को में रविवार 29 सितंबर को करीब 20,000 लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. ये सब क्रेमलिन प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार किए गए राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नेताओं को जेल से छोड़ने की मांग कर रहे थे. क्रेमलिन में गर्मियों में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए थे जिनके बाद बड़ी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था. मॉस्को के डाउनटाउन इलाके में निकाली गई रैली और प्रदर्शनों में 'फ्री दैम ऑल' यानी उन सबको छोड़ो का नारा दिया गया.

8 सितंबर को मॉस्को में हुए स्थानीय चुनावों में सरकार ने कई निर्दलीय और विपक्षी नेताओं को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी. इस रैली में एक समय पर करीब 60,000 लोग इकट्ठा हो गए थे. यह पुतिन के राष्ट्रपति बनने के सात साल में उनके खिलाफ आयोजित हुआ सबसे बड़ा प्रदर्शन था. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए बल प्रयोग भी किया. करीब 2,400 लोगों को हिरासत में लिया गया. इनमें से अधिकांश को जल्दी ही छोड़ दिया गया लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों को दंगा फैलाने के आरोप में अभी तक जेल में रखा गया है.

Russland Moskau | Demonstration der Opposition
तस्वीर: picture-alliance/dpa/TASS/S. Bobylev

इस पर भड़के लोगों के आक्रोश के चलते सरकार ने कुछ लोगों के खिलाफ से दंगा भड़काने का मुकदमा हटा दिया लेकिन अभी भी कई लोगों पर वही मुकदमा चल रहा है. कुछ लोगों को चार साल तक की सजा भी सुना दी गई है. बाकी लोगों को कैद या नजरबंद कर रखा गया है. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे रूसी नेता अलेक्सी नवालनी ने कहा कि अगर हम सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करें तो सरकार को उन्हें छोड़ना ही होगा. नेवालनी की सहयोगी नेता ल्यूबोव सोबोल ने कहा कि हम सरकार पर दबाव बना कर रखेंगे. उन्होंने कहा कि हम सरकार को दिखाएंगे कि हम कितने मजबूत हैं और हम अपने अधिकारों की रक्षा करते रहेंगे.

आरएस/आरपी (एपी)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore