मीठे तरीके से शांति का संदेश: "पीस डोनट"
रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच एक जर्मन बेकरी खास डोनट बेच रही है. बेकरी ने इस डोनट का नाम "शांति डोनट" रखा है. इसका मकसद यूक्रेन का समर्थन थोड़े मीठे तरीके से करना है.
'शांति डोनट'
यह खास 'शांति डोनट' यूक्रेन के राष्ट्रीय ध्वज के रंग में बनाया गया है. फ्रैंकफर्ट में स्थित हुक बेकरी पेस्ट्री और डोनट बेच कर ऐसे बच्चों के लिए धन जमा कर रही है, जिन्हें रूस के हमले के कारण यूक्रेन छोड़ना पड़ा है.
बच्चों के लिए पहल
इस डोनट के ऊपर नीले और पीले रंग की फ्रॉस्टिंग है. इस खास डोनट की कीमत एक यूरो है (करीब 82 रुपये). डोनट की बिक्री से हुई आय यूक्रेन के उन बच्चों को दान कर दी जाएगी जिन्होंने फ्रैंकफर्ट में शरण ली है.
मदद का जरिया
बेकरी की सह-मालकिन तान्या हुक कहती हैं, "हमने सोचा कि हमें बहुत जल्दी कुछ करना होगा. हमने ऐसा कुछ बनाने का फैसला किया जो महंगा ना हो और सभी के लिए किफायती हो. लोग दफ्तर जाते वक्त इसे अपने साथ ले जा सकते हैं."
खूब मांग है शांति डोनट की
पिछले हफ्ते शुरू हुआ यह अभियान सफल नजर आ रहा है. पिछले गुरूवार को दस बेकरी शॉप में इस तरह के 600 डोनट बिके. लोग एडवांस में भी इसे खरीदने के लिए ऑर्डर दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भी चर्चा
सोशल मीडिया के जरिए इस 'पीस डोनट' की खूब की चर्चा हो रही है. लोगों को जब इसके बारे में पता चल रहा है तो वे बेकरी पहुंचकर इसे चख रहे हैं.
समर्थन के लिए आगे आए लोग
इस अभियान को खासा समर्थन मिल रहा है. फ्रैंकफर्ट में रहने वाली पोलैंड की महिला ने इस बेकरी से एक पेस्टरी खरीदी और वो इस अभियान से भावुक नजर आई.
यूक्रेन से भाग रहे लोग
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक यूक्रेन से करीब 15 लाख लोग भागकर पड़ोसी देशों में जा पहुंचे हैं. जर्मनी, हंगरी और पोलैंड जैसे देशों में ऐसे लोगों को शिविरों में रखा गया है. इनमें महिलाएं और बड़ी संख्या में बच्चे हैं. एए/सीके (रॉयटर्स)