ग्रीनलैंड के खनिज भंडार भी लुभाते होंगे ट्रंप को
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हाल ही में ग्रीनलैंड पर नियंत्रण में दिलचस्पी दिखाई. डेनमार्क का यह अर्धस्वायत्त इलाका रणनीतिक ठिकाने के लिहाज से तो अहम है ही, साथ में खनिजों के भंडार से भी समृद्ध है.
ग्रीनलैंड में खनिजों का भंडार
2023 में एक सर्वेक्षण ने दिखाया था कि यूरोपीय आयोग जिन 34 खनिजों को अहम कच्चे माल का दर्जा देता है, उनमें से 25 ग्रीनलैंड में मौजूद हैं.
बहुत कम होती है खनिजों की खुदाई
पर्यावरणीय कारणों से ग्रीनलैंड में तेल और प्राकृतिक गैस निकालने पर प्रतिबंध है. दूसरी तरफ खनिजों को धरती से निकालने की प्रक्रिया लालफीताशाही और घरेलू समुदायों के विरोध में फंस कर रेंग रही है.
ग्रेफाइट
ग्रीनलैंड के द्वीप पर कई जगहों पर ग्रेफाइट और ग्रेफाइट चट्टानों के मिलने की जानकारी मिली है. ग्रीनरॉक नाम की कंपनी ने अमिस्टोक ग्रेफाइट प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए खुदाई का लाइसेंस मांगा है. प्राकृतिक ग्रेफाइट का इस्तेमाल ज्यादातर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी और लोहा बनाने में होता है.
रेयर अर्थ मटीरियल
रेयर अर्थ मटीरियल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के परमानेंट मैग्नेट और पवन चक्कियों में इस्तेमाल होता है. ग्रीनलैंड में इसके तीन सबसे बड़े भंडार दक्षिणी गार्दार प्रांत में हैं. रेयर अर्थ माइन विकसित कर रही कंपनियों में क्रिटिकल मेटल कॉर्प ने तानब्रीज के भंडार को खरीदा है. दूसरी ओर एनर्जी ट्रांजिशन मिनरल्स का कुआनरसुट प्रोजेक्ट कानूनी विवादों में घिरा है. तीसरी कंपनी है, नियो परफॉर्मेंस मटीरियल्स.
निकेल
ग्रीनलैंड में निकेल के भंडारों का कई जगहों पर पता चला है. पश्चिमी ग्रीनलैंड में एंग्लो अमेरिकन को पांच साल के लिए खुदाई का लाइसेंस 2019 में दिया गया था.
तांबा
मिनरल रिसोर्स अथॉरिटी के मुताबिक तांबे के ज्यादातर भंडारों की बहुत सीमित खुदाई हुई है. द्वीप के उत्तर पूर्व और मध्य पूर्व के इलाके तो खासतौर से इस लिहाज से अहम हैं. लंदन की 80 माइल डिस्को नुसुआक डिपॉजिट को विकसित करना चाहती है जहां तांबा, निकेल, प्लैटिनम और कोबाल्ट के भंडार हैं.
सोना
सोने की सर्वाधिक संभावनाओं वाला इलाका सेर्मिलिगार्सुक फ्योर्ड है जो देश के दक्षिण में है. अमारोक मिनरल्स ने पिछले साल सोने की खुदाई कुजालेक म्युनिसिपैल्टी के माउंट नालुनाक में शुरू की थी.
टंगस्टन
कई उद्योगों में इस्तेमाल होने वाली यह धातु ग्रीनलैंड में सबसे ज्यादा मध्य पूर्व और उत्तर पूर्व में पाई जाती है. हालांकि दक्षिण और पश्चिमी हिस्से में भी इसके भंडारों का पता चल चुका है.
जिंक
जिंक का भंडार ग्रीनलैंड में उत्तर की तरफ की भूगर्भिक संरचनाओं में है जो करीब 2,500 किलोमीटर में फैली हैं. कुछ कंपनियां सिट्रोनेन फ्योर्ड में जिंक और लेड की परियोजनाएं विकसित करना चाहती हैं. इसे जिंक के संसाधन का सबसे बड़ा अविकसित क्षेत्र माना जाता है.
टिटैनियम-वैनेडियम
ग्रीनलैंड में टिटैनियम और वैनेडियम के भंडार दक्षिण-पश्चिम, पूर्व और दक्षिण में हैं. टिटैनियम का इस्तेमाल कारोबार, चिकित्सा और उद्योग में होता है जबकि वैनेडियम से खास तरह के स्टील अलॉय बनाए जाते हैं. औद्योगिक रूप से सबसे अहम वैनेडियम यौगिक, वैनेडियम पेनटॉक्साइड है. यह सल्फ्यूरिक एसिड बनाने में उत्प्रेरक का काम करता है.
हीरा
इस द्वीप पर हीरे का सबसे बड़ा भंडार पश्चिमी हिस्से में है. हालांकि हीरे की मौजूदगी दूसरे इलाकों में भी काफी अहम हो सकती है.
लौह अयस्क
लौह अयस्क यानी कच्चे लोहे के भंडार दक्षिण पश्चिम ग्रीनलैंड के इसुआ में हैं. इसके अलावा मध्य पश्चिमी इलाके के इतिलियार्सुक और उत्तर पश्चिम ग्रीनलैंड के लाउगे कॉख किस्ट में भी कच्चे लोहे के भंडार हैं.
यूरेनियम
2021 में ग्रीनलैंड की वामपंथी इनुइट अटाक्वाटिगिट पार्टी ने यूरेनियम की खुदाई पर रोक लगा दी. वास्तव में कुआनरसुट रेयर अर्थ प्रोजेक्ट को ही रोक दिया गया, जिसमें बायप्रोडक्ट के तौर पर यूरेनियम निकलता था.