हॉट डॉग खाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
जोई चेस्टनट ने हॉट डॉग खाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. अंदाजा लगाइए, उन्होंने एक बार में कितने हॉट डॉग खाए होंगे?
4 जुलाई का उत्सव
अमेरिका में 4 जुलाई को हॉट डॉग खाने की सालाना प्रतियोगिता हुई, जिसे जीता इंडियाना राज्य के शहर वेस्टफील्ड के रहने वाले जोई चेस्टनट ने.
10 मिनट में 76 हॉट डॉग
जोई चेस्टनट ने 10 मिनट में 76 हॉट डॉग खाए, वो भी बन के साथ. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वैसे, पिछला रिकॉर्ड भी जोई के ही नाम था, 75 हॉट डॉग खाने का.
दूसरा नंबर
जो शख्स दूसरे नंबर पर रहा, उसने 50 हॉट डॉग खाए, जो चेस्टनट के आसपास भी नहीं था.
महिलाओं में विजेता
महिलाओं की श्रेणी में विजेता रहीं ऐरिजोना की मिशेल लेस्को. लेस्को ने 10 मिनट में 30 हॉट डॉग पूरे खाए और थोड़ा सा 31वां भी.
पिछली विजेता आई नहीं
पिछले साल की विजेता रहीं मिकी सूडो ने इस बार प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि वह गर्भवती हैं. हालांकि उनके पार्टनर निक वेरी ने पुरुषों की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.
ब्रुकलिन की पहचान
हॉट डॉग खाने की यह प्रतियोगिता ब्रुकलिन की पहचान है. हर यह प्रतियोगिता कोनी आईलैंड में होती है लेकिन इस बार कोविड प्रतिबंधों के कारण इसे एक बेसबॉल स्टेडिमय में कराया गया.
5000 दर्शक
प्रतियोगिता को देखने के लिए पांच हजार दर्शक पहुंचे. पिछले साल यह प्रतियोगिता बिना दर्शकों के हुई थी.
लेमनेड पीने की प्रतियोगिता
हॉट डॉग खाने के साथ साथ यहां लेमनेड पीने की प्रतियोगिता भी हुई. सबसे तेज 37 सेकंड में एक गैलन यानी लगभग 3.7 लीटर लेमनेड पीकर विजेता बने बैडलैंड्स बूकर.