कोरोना टीकाकरण अभियान का और विस्तार
१ अप्रैल २०२१देश में गुरुवार 1 अप्रैल से 45 साल या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोरोना के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो गया. इससे पहले के दो चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स, अंग्रिम पंक्ति के कर्मचारी और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र वालों को ही टीका लग रहा था. देश में 16 जनवरी को वैक्सीन कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से अब तक 6.43 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है. भारत अभी भी जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य से बहुत दूर है.
तीसरे चरण के अभियान पर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा कि जिन जिलों में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहां बड़े पैमाने पर टीकाकरण करें. जहां कम टीके लगे हैं, वहां टीकाकरण तेज करें. केंद्र ने राज्यों से वैक्सीन की बर्बादी रोकने को भी कहा है. ऐसी रिपोर्ट है कि कुछ राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी 17 प्रतिशत तक हो रही है. दरअसल कुछ केंद्रों में लोग टीका लगवाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं और टीके की बोतल खोलने के कुछ घंटे बाद वह बेकार हो जाती है.
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव राजेश भूषण और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कोविड टीकाकरण पर प्राधिकृत समूह के अध्यक्ष डॉ. आरएस शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य मिशन निदेशकों, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्य रोग प्रतिरक्षण अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में देशभर में कोविड टीकाकरण की ताजा स्थिति, गति, इससे जुड़े मुद्दों के साथ ही टीकाकरण के तीसरे चरण की तैयारियों की समीक्षा की गई. केंद्र सरकार का कहना है राज्यों में टीके की कोई कमी नहीं और केंद्र राज्यों को निरंतर आपूर्ति करता रहेग.
भारत ने पहले से ही बड़े पैमाने पर वैक्सीन के निर्यात में देरी करने का फैसला किया है, जिसमें डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व में चल रही कोवैक्स योजना भी शामिल है. कोवैक्स का मकसद सभी देशों में कोरोना के टीके को सुनिश्चित कराना है. देश के ड्रग रेगुलेटर से जल्द ही उम्मीद की जा रही है कि वह रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन को मंजूरी देगा.
इस बीच देश में बीते 24 घंटे में 72,072 नए मामले सामने आए, नए मरीजों का आंकड़ा 172 दिनों में सबसे ज्यादा है और बीते 24 घंटे में 459 लोगों की इस वायरस ने जान ली. अब तक 1,22,21,665 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है.