ब्रिटेन में एक हफ्ते में तीन भारतीयों की हत्या
१९ जून २०२३दक्षिणी लंदन में शुक्रवार को भारतीय मूल के एक 38 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई. स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस बल ने इस मामले में 25 वर्षीय एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की स्पेशलिस्ट क्राइम कमांड इस घटना की जांच कर रही है.
भारतीय मूल के अरविंद शशिकुमार की साउथ पार्क के साउथैंप्टन वे पर स्थित एक घर के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम सलीम है और शनिवार को उसे क्रोयडन मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया.
परिचित थे दोनों
पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि घटना स्थानीय समय अनुसार रात के वक्त करीब डेढ़ बजे हुई. पुलिस ने कहा, "16 जून की रात को 1.27 मिनट पर सूचना मिली की साउथैंप्टन वे पर एक घर के सामने एक व्यक्ति घायल पड़ा है. लंदन एंबुलेंस सेवा और अफसर मौके पर पहुंचे लेकिन आपातकालीन सेवाकर्मियों की कोशिशों के बावजूद अरविंद को बचाया नहीं जा सका. शुक्रवार को हुए पोस्टमॉर्टम में इस बात की पुष्टि हुई कि छाती पर चाकू के वार से उनकी जान गई.”
‘भारत का बेटा’: ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम बनने पर भारत में जश्न
अरविंद शशिकुमार भारत के केरल राज्य के रहने वाले थे. इस घटना के बारे में लेबर पार्टी की सांसद हैरिएट हरमन ने ट्वीट कर कहा, "साउथैंप्टन वे/कोलमन रोड पर भयावह हत्या हुई है. शोकसंतप्त परिवार के साथ गहरी संवेदना. अगर आपके पास कोई जानकारी है या दोषियों को न्याय के कठघरे तक पहुंचाने में कोई मदद कर सकते हैं तो पुलिस से संपर्क करें.”
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुलेमान सलीम और शशिकुमार एक ही कमरे में साथ रहते थे. सलीम भी केरल का रहने वाला है.
तीसरा मामला
एक हफ्ते के भीतर भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या का यह तीसरा मामला है. इससे पहले उत्तरी लंदन में 27 वर्षीय एक छात्रा तेजस्विनी कोंथम की उनके घर के अंदर हत्या कर दी गई थी. कोंथम हैदराबाद की रहने वाली थीं.
उससे पहले वेंबली में अखिला नाम की एक छात्रा पर चाकुओं से वार हुआ था और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी जान चली गई थी. इस मामले में अखिला के दोस्त ब्राजील के नागरिक 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया था.
एक अन्य घटना लंदन से 205 किलोमीटर उत्तर में नॉटिंघम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वालीं भारतीय मूल की ब्रिटिश हॉकी स्टार ग्रेस ओ माली कुमार की भी चाकुओं वार कर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में पश्चिमी अफ्रीकी मूल का एक 31 वर्षीय व्यक्ति हिरासत में है.
इन घटनाओं के बाद ब्रिटेन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के संगठनों ने सभी से सावधान रहने की अपील की है. भारतीय छात्रों के एक संगठन नीसा की संस्थापक और इंटरनेशनल हायर एजुकेशन कमीशन से जुड़ीं सनम अरोड़ा ने ट्विटर पर लिखा कि ये घटनाएं दुखद हैं. उन्होंने अन्य संगठनों से अपील की है कि वे छात्रों को सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में जागरूक करें.
ब्रिटेन में भारत के 1,40,000 से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. 2022 में ब्रिटेन में विदेशियों को जितने वीजा जारी किये गये, उनमें से करीब एक चौथाई भारत के रहने वाले थे. भारत से ब्रिटेन जाने वाले कुल लोगों में से 55 फीसदी पढ़ाई करने के मकसद से वहां गये हैं.