सबसे अच्छी इमारत कौन सी
2016 के इंटरनेशनल हाईराइज अवॉर्ड के फाइनल में ये इमारतें पहुंची हैं. देखिए, आपको कौन सी इमारत सबसे ज्यादा पसंद आई.
वीआईए 57 वेस्ट, न्यूयॉर्क
मैनहटन की यह इमारत 108 मीटर ऊंची है. 34 मंजिला इस इमारत को बनाया है डेनमार्क के आर्किटेक्ट बयार्के इंगलेस ने. इसे ही प्रथम पुरस्कार मिला.
4, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, न्यूयॉर्क
जापानी आर्किटेक्ट फुमिहीको माकी की डिजाइन की इस इमारत को 11 सितंबर 2001 के हमले के बाद बनाया गया.
स्काई हैबिटैट, सिंगापुर
इस्राएली मूल के कनाडाई आर्किटेक्ट मोशे सफादी ने इसे डिजाइन किया है. इसे नई तरह का वर्टिकल सिटी कहा जा रहा है.
432 पार्क एवेन्यू, न्यूयॉर्क
अमेरिकी आर्किटेक्ट रफाएल विन्योल की डिजायन की गई यह इमारत अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची इमारत है. 426 मीटर ऊंची इस इमारतम में 88 मंजिलें हैं जिन पर 105 अपार्टमेंट बने हैं.
स्काईविले, सिंगापुर
WOHA के आर्किटेक्ट्स नई तरह की सोशल हाउसिंग शुरू करना चाहते हैं जहां सामाजिक और पर्यवारणीय दोनों बातों का ख्याल रखा गया हो. 960 अपार्टमेंट का यह समूह उसकी शुरुआत है.
पिछली विजेता
2014 का पुरस्कार मिलान की इस इमारत को मिला था. बालकनियों में पेड़ों वाली यह इमारत इटली के आर्किटेक्ट स्टेफानो बोएरी ने बनाई थी.