वीजा फ्री ईरान जा सकेंगे भारतीय नागरिक
ईरान सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा फ्री नीति को मंजूरी दे दी है. लेकिन इसमें कुछ शर्तें हैं.
ईरान के लिए वीजा नहीं
इस छूट के साथ पासपोर्ट धारक भारतीय नागरिक 15 दिन के अधिकतम प्रवास के लिए प्रत्येक 6 महीने मे एक बार ईरान में प्रवेश कर सकेंगे.
सिर्फ पर्यटन के लिए
वीजा फ्री नियम केवल पर्यटन उद्देश्यों के लिए ईरान में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों पर लागू होगा.
ईरान में वीजा फ्री सेवा
दिसंबर में ईरान ने भारत समेत 33 देशों के लिए वीजा फ्री सेवा की शुरूआत की थी. इनमें मलेशिया, सिंगापुर, जापान, इंडोनेशिया, यूएई और सऊदी अरब शामिल हैं.
बार-बार जाने पर
अगर भारतीय नागरिक अधिक अवधि के लिए ईरान में रहना चाहते हैं तो उन्हें 6 माह की अवधि के भीतर बार -बार अन्य प्रकार के वीजा लेने होंगे. यह अनिवार्य वीजा भारत में ईरान के दूतावास से लेना होगा.
सिर्फ हवाई मार्ग से
वीजा फ्री नियम विशेष रूप से हवाई मार्ग से देश में प्रवेश करने वाले भारतीयों पर लागू होगा.
वीजा फ्री कहां-कहां एंट्री
वर्तमान में मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड समेत 27 देश भारतीय नागरिकों को वीजा फ्री एंट्री दे रहे हैं.