1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रताईरान

ईरान के मशहूर सिनेमा उद्योग पर बढ़ता दबाव

१२ जुलाई २०२२

जाफर पनाही ईरान में एक हफ्ते में गिरफ्तार किए जाने वाले तीसरे फिल्मकार हैं. इन गिरफ्तारियों के जरिए सरकार की आलोचना करने वाली आवाजों को निशाना बनाया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/4E02Z
जाफर पनाही
जाफर पनाहीतस्वीर: Weltkino Filmverleih GmbH/dpa/picture alliance

ईरान के कई अखबारों में छपी खबरों के मुताबिक आलोचनात्मक फिल्में बनाने वाले देश के सबसे जाने माने फिल्मकारों में से एक जाफर पनाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. पनाही एक हफ्ते से भी कम समय में गिरफ्तार किए जाने वाले तीसरे फिल्मकार हैं.

पनाही सोमवार की शाम पिछले सप्ताह हिरासत में लिए गए दो और फिल्मकारों के मामलों की स्थिति मालूम करने प्रासीक्यूटर के दफ्तर गए थे, तभी सुरक्षाकर्मियों ने वहीं उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ईरान की सरकार देश के जाने माने सिनेमा उद्योग के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है.

ईरान
ईरान के अबादान शहर में गिरी मेट्रोपोल बिल्डिंगतस्वीर: Iranian Senior Vice-President/ZUMAPRESS.com/picture alliance

पनाही के एक सहकर्मी ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि अधिकारियों ने पनाही को सालों पुराने एक मामले में जेल की सजा काटने के लिए ईरान के कुख्यात एविन कारागार में भेज दिया.

पुराना मामला

यह मामला 2011 है जब पनाही को सरकार के खिलाफ प्रोपगैंडा करने के आरोप में छह साल जेल की सजा सुनाई गई थी. उन्हें फिल्में बनाने से भी 20 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था और देश छोड़ कर जाने से भी मना कर दिया गया था.

लेकिन उस सजा को लागू नहीं किया गया और पनाही अंडरग्राउंड फिल्में बनाते रहे. उनकी फिल्मों की सरकार की स्वीकृति और परमिट नहीं मिलते थे लेकिन देश के बाहर रिलीज किए जाने पर उनकी बहुत सराहना की जाती थी.

ईरान
मेट्रोपोल बिल्डिंग का मलबा जिसे काट कर दबे हुए लोगों को बचाया गया थातस्वीर: Hossein Abdollah Asl/Tasnim/AP Photo/picture alliance

पनाही कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं, जिनमें 2015 का बर्लिन गोल्डन बेयर पुरस्कार भी शामिल है. यह उन्हें उनकी फिल्म "टैक्सी" के लिए दिया गया था जो ईरान में गरीबी, लिंगवाद और सेंसरशिप जैसे विषयों पर थी.

उन्हें 2000 में ईरान के पितृसत्तात्मक समाज में महिलाओं की जिंदगी पर आधारित उनकी फिल्म "द सर्कल" के लिए वेनिस गोल्डन लायन पुरस्कार भी दिया गया था. उनकी गिरफ्तारी पर बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव ने कहा है कि वो "निराशा और क्रोध" महसूस कर रहा है.

दमन का विरोध

उत्सव के निदेशकों ने कहा, "जाफर पनाही की गिरफ्तारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कलाओं की स्वतंत्रता का एक और उल्लंघन है." पनाहे से पहले दो और ईरानी फिल्मकार मोहम्मद रसूलोफ और मुस्तफा अल-अहमद भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

ईरान
मेट्रोपोल के मलबे के नीचे से अपने परिवार के सदस्यों को बचाए जाने के लिए परेशान एक महिलातस्वीर: fararu

रसूलोफ और अल-अहमद पर देश के दक्षिणपश्चिमी इलाके में अशांति पर सरकार की हिंसक कार्रवाई का सोशल मीडिया पर विरोध कर देश की सुरक्षा को कमजोर करने का आरोप लगाया था.

मई में मेट्रोपोल बिल्डिंग के गिरने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद सरकार की लापरवाही और गहराई तक फैले भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. पुलिस ने प्रदर्शनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की, प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाई और आंसू गैस के गोले भी चलाए.

कान फिल्म उत्सव ने भी तीनों फिल्मकारों की गिरफ्तारी की "और ईरान में कलाकारों के खिलाफ चल रहे दमन" की कड़ी निंदा की है.

सीके/एए (एपी/एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी