इराक: राष्ट्रपति चुनाव अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
८ फ़रवरी २०२२इराक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सोमवार को होना था, लेकिन संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले राजनीतिक दलों ने सत्र का बहिष्कार किया और मतदान अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. इराक में चार महीने पहले आम चुनाव हुए थे. तब से नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति नहीं हुई है. देश के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद में मतदान सोमवार दोपहर को होना था. वर्तमान में इराकी कुर्द अल्पसंख्यक के सदस्य बरहम सलीह के पास राष्ट्रपति का पद है.
विभिन्न संसदीय गुटों और राजनीतिक दलों के सत्र के बहिष्कार के आह्वान के कारण इराक में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है. बगदाद के भारी सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में 329 सीटों वाली संसद के पास इस पद के चुनाव के लिए आवश्यक दो-तिहाई बहुमत होने की संभावना नहीं है. सोमवार दोपहर संसद भवन में कुछ दर्जन सदस्य ही जुटे. नाम न बताने की शर्त पर एक सरकारी अधिकारी ने एएफपी से पुष्टि की कि "राष्ट्रपति चुनाव के लिए कोई मतदान नहीं होगा."
पिछले साल अक्टूबर में इराक के संसदीय चुनावों में मतदान बहुत कम हुआ था. इसके अलावा, चुनाव के अंतिम परिणामों की पुष्टि करने में कई महीने लग गए और इस देरी के कारण, राजनीतिक समूहों के बीच गंभीर बातचीत के बावजूद, संसद में बहुमत गठबंधन बनाना संभव नहीं था और प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की जगह लेने के लिए नया प्रधानमंत्री चुना नहीं जा सका.
इराक में 10 अक्टूबर, 2021 को पांचवां संसदीय चुनाव हुआ, जहां शिया मुस्लिम धर्मगुरु मुक्तदा अल-सद्र का सदर आंदोलन 329 में से 73 सीटों के साथ सबसे बड़ा विजेता बनकर उभरा.
इराकी संविधान के अनुसार, सांसदों को अपने सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से उम्मीदवारों में से एक नए इराकी राष्ट्रपति का चुनाव करना चाहिए और राष्ट्रपति का कार्यकाल चार साल तक सीमित रहेगा. एक बार निर्वाचित होने के बाद, नए राष्ट्रपति सबसे बड़े संसदीय गठबंधन को 30 दिनों के अंदर सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री का नाम देने के लिए कहेंगे. इराक के राष्ट्रपति चुनाव में देरी से वहां मौजूदा राजनीतिक संकट और बढ़ सकता है.
एए/सीके (एएफपी, एपी)