विश्व व्यापार संगठन की क्या जरूरत
३१ अक्टूबर २०१७विज्ञापन
सऊदी मेगासिटी नियोम में क्या होगा खास?
सऊदी अरब ने 500 अरब डॉलर की लागत से एक इंवेस्टमेंट मेगासिटी बनाने की योजना पेश की है. नियोम के नाम से बसने वाला यह शहर एक निवेश और कारोबारी हब होगा, जिससे हजारों नौकरियां और अरबों का निवेश आने की उम्मीद है.