1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिइस्राएल

इस्राएल में भी पेगासस के इस्तेमाल पर छिड़ा विवाद

८ फ़रवरी २०२२

इस्राएल में नई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि पेगासस का इस्तेमाल कई लोगों की अवैध जासूसी के लिए किया गया था. प्रधानमंत्री ने इन रिपोर्टों को अस्वीकार्य बताया है और इन पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

https://p.dw.com/p/46f96
नफ्ताली बेनेट
इस्राएल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेटतस्वीर: Nir Elias/dpa/picture alliance

इस्राएल के बिजनेस अखबार कैलकलिस्ट ने अपनी रिपोर्टों में दावा किया है कि पेगासस का इस्तेमाल विपक्ष के कई नेताओं, कई ऐक्टिविस्टों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, व्यापारियों और अन्य के फोनों को हैक करने के लिए किया गया था. विपक्ष के इन नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के बेटे एवनर और उनके सलाहकार भी शामिल थे.

कैलकलिस्ट ने इसके पहले एक रिपोर्ट में दावा किया कि पुलिस ने पेगासस का इस्तेमाल एक नेतन्याहू-विरोधी आंदोलन के नेताओं के खिलाफ किया गया था. लेकिन ताजा रिपोर्टों के बाद बेनेट ने कहा कि वो प्रण लेते हैं कि उनकी सरकार "इसे बिना प्रतिक्रिया के जाने नहीं देगी."

(पढ़ें: तो क्या पेगासस था मोदी और नेतन्याहू की करीबी का कारण)

अवैध जासूसी

उन्होंने कहा, "इन रिपोर्टों ने एक बहुत गंभीर स्थिति बयान की है जो लोकतंत्र में अस्वीकार्य है. इन साइबर औजारों को आतंकवाद और अपराध से लड़ने के लिए ईजाद किया गया था, न कि नागरिकों के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए. हम एक पारदर्शी, गहरी और तेज जांच सुनिश्चित करवाएंगे."

बिन्यामीन नेतन्याहू
इस्राएल के पूर्व प्रधानमंत्री बिन्यामीन नेतन्याहू पर पेगासस का इस्तेमाल दूसरे देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने के आरोप लगे थेतस्वीर: Yonatan Sindel/AFP

कैलकलिस्ट की रिपोर्टों में दावा किया गया है कि दर्जनों ऐसे लोगों को निशाना बनाया जिन पर किसी आपराधिक गतिविधि का संदेह भी नहीं था और पुलिस को उनके खिलाफ जासूसी करने की अदालती अनुमति भी नहीं मिली थी.

इनमें वित्त, न्याय और संचार मंत्रालयों के वरिष्ठ नेता, सुपरमार्केट दुकानों के मालिक रामी लेवी, कई महापौर, पुलिस के दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले कई इथियोपियाई-इस्राएली लोग और नेतन्याहू के दो पूर्व सलाहकार शामिल हैं.

(पढ़ें: पेगासस से इस्राएल के आम लोगों की भी जासूसी करने का आरोप)

एयाल कोहेन विकलांगों के लिए काम करने वाले एक ऐक्टिविस्ट हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया कि पुलिस ने उनकी भी जासूसी की थी. उन्होंने सरकारी टीवी चैनल को बताया, "मुझे लगता है वो हमारे अधिकारों को अपने पैरों तले रौंद रहे हैं. अब लोकतंत्र ही नहीं बचा."

नीति के तहत

इस्राएल डेमोक्रेसी इंस्टिट्यूट में तकनीक और कानून की विशेषज्ञ तेहीला श्वार्ट्ज आल्टशूलर कहती हैं कि निशाना बनाए गए लोगों की सूची इतनी लंबी होने का मतलब है कि आम लोगों की पुलिस द्वारा जासूसी "कोई गलती नहीं थी, बल्कि एक नीति थी, काम करने का एक तरीका था."

पेगासस बनाने वाली कंपनी एनएसओ की वेबसाइट
पेगासस के इस्तेमाल को लेकर कई देशों में विवाद छिड़ा हुआ हैतस्वीर: Vesa Moilanen/Lehtikuva/dpa/picture alliance

ये रिपोर्ट नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे पर असल डाल रही हैं. आरोप ये भी हैं कि पुलिस ने उनके मुकदमे में एक महत्वपूर्ण गवाह की जासूसी की थी. रिपोर्टों में दावा किया गया है कि नेतन्याहू, जो अब विपक्ष के नेता हैं, ने पेगासस को दूसरे देशों के साथ संबंध गहरे करने के लिए एक कूटनीतिक उपकरण की तरह इस्तेमाल किया था.

अब उन्होंने खुद पूरे मामले में एक स्वतंत्र जांच की मांग की है. इस्राएल की पुलिस के पूर्व प्रमुख रोनी अलशेख ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है. कथित जासूसी के अधिकांश समय के दौरान वो ही इसकी निगरानी कर रहे थे.

सीके/एए (एएफपी, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी