अमेरिकी राष्ट्रपति यूरोप के दौरे में किंग चार्ल्स से मिलेंगे
३ जुलाई २०२३अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जल्द ही तीन देशों की यात्रा के लिए यूरोप का रुख करेंगे. इस दौरे में वे नाटो शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. साथ ही बाइडन यूक्रेन के साथ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन को मजबूत करने पर भी ध्यान देंगे. रूस के खिलाफ यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर इसे काफी अहम माना जा रहा है.
बाइडन 9 जुलाई को ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे, जिसके बाद वे नाटो के नेताओं की एक बैठक के लिए लिथुएनिया की राजधानी विल्नियस जाएंगे. ब्रिटेन के दौरे में बाइडन किंग चार्ल्स तृतीय से उनके राज्याभिषेक के बाद पहली बार मिलेंगे. यहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी होगी. सुनक ने प्रधानमंत्री बनने के बाद वॉशिगटन का दौरा किया था अब एक महीने बाद यहां दोनों नेता बातचीत को आगे बढ़ाएंगे. डाउनिंग स्ट्रीट के एक बयान में कहा गया है कि यह यात्रा "यूके और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को दिखाती है." साथ ही यह भी कि सुनक "इस महीने के अंत में यूके में राष्ट्रपति बाइडेन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं."
बाइडन का कार्यक्रम
व्हाइट हाउस ने रविवार को एक बयान में कहा कि बाइडन का अगला ठिकाना हेलसिंकी रहेगा. इस एक दिवसीय यात्रा के दौरान वे अपने नॉर्डिक देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
इस समय नाटो का शिखर सम्मेलन होना दिलचस्प रहेगा. एक तरफ जहां नाटो स्वीडन को गठबंधन में शामिल करना चाहता है, लेकिन तुर्की और हंगरी ने इस सदस्यता पर ऐतराज जाहिर किया है. दूसरी तरफ यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बीच नाटो में शामिल होने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है. 2023 की शुरुआत में फिनलैंड भी नाटो में शामिल हुआ.
यूरोप का रुख करने से पहले बुधवार को बाइडन व्हाइट हाउस में स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन की मेजबानी करेंगे. चर्चा का विषय रहेगा स्टॉकहोम की नाटो की सदस्यता से जुड़ी महत्वाकांक्षाएं. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण से तीन महीने पहले, मई 2022 में स्वीडन को नाटो में शामिल होने के लिए कहा गया था. क्रिस्टर्सन के व्हाइट हाउस की यात्रा के एक दिन बाद, गुरुवार को ब्रसेल्स में नाटो मुख्यालय में तुर्की और स्वीडन के शीर्ष राजनयिक मिलेंगे.
एचवी/एनआर (एएफपी)