भीषण गर्मी से वियतनाम में मरीं हजारों मछलियां
एशिया में भारी गर्मी ने मछलियों को भी अपनी जद में ले लिया है. बढ़ते तापमान के कारण दक्षिण वियतनाम के दोन्ग नाई प्रांत में एक ही जगह हजारों मछलियां मरी हुई पाई गईं.
भारी तापमान के कारण मरी मछलियां
दक्षिण वियतनाम का इलाका इस वक्त सूखे की चपेट में है. बढ़ते तापमान और सूखे के कारण 300 हेक्टेयर में फैले 'संग मई' तालाब में हजारों मछलियां मरी हुई पाई गईं.
सन् 1998 के बाद पहली बार पारा 40 के पार
दोन्ग नाई में तापमान बढ़ कर 40 डिग्री के पार चला गया. इससे पहले ऐसा साल 1998 में हुआ था जब इस इलाके में इतनी प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ा था.तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि तालाब का पानी बिल्कुल सूख चुका था.
जलाशय के प्रबंधकों पर लापरवाही के आरोप
स्थानीय निवासी और मीडिया का कहना है कि जलाशय का प्रबंधन देखने वाली कंपनी की लापरवाही भी मछलियों की मौत की वजह है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक 200 टन से अधिक मछलियां मारी गईं क्योंकि प्रशासन जलाशय की मरम्मत वक्त पर नहीं कर पाया.
बदबू से परेशान स्थानीय निवासी
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मछलियां पानी की कमी के कारण मारी गईं. बीते दस दिनों से मरी हुई मछलियों की बदबू के कारण वहां आस पास रहे रहे लोगों का जीना दूभर हो गया है.
मरी हुई मछलियों को हटाने का काम जारी
मछुआरे दिन रात इन मरी हुई मछलियों को तालाब से हटाने के काम में लगे हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने भी इस घटना की जांच शुरू कर दी है.