मैर्केल ने रूस को सीरिया में शांति का हिस्सा बताया
१८ अप्रैल २०१८
जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से टेलिफोन पर बात की है और रूस को सीरिया में शांति लाने का कारक बताया है. उन्होंने पुतिन से मुलाकात की संभावना भी जताई है.