MH17 हादसे का एक साल
मलेशिया के MH17 उड़ान हादसे के एक साल बाद भी पीड़ितों के रिश्तेदार न्याय के इंतजार में हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने प्रियजनों को याद किया.
यूक्रेन की राजधानी कीव में डच दूतावास के सामने पीड़ितों की याद में फूलमालाएं. लोगों ने एक साल पहले पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हुए मलेशियाई यात्री विमान में मारे गए लोगों की याद की. आरोप है कि विमान विद्रोहियों के रॉकेट का शिकार हुआ.
यूक्रेनी राजधानी कीव में डच दूतावास में मलेशियाई विमान की दुर्घटना में मारे गए लोगों की याद में फूलमालाएं चढ़ाने के लिए जाते लोग. ब्रिटेन ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल बनाने की मांग का समर्थन किया है.
मलेशिया एयरलायंस की MH17 उड़ान के हादसे के एक साल बाद ऑस्ट्रेलियाई पीड़ितों के शोकाकुल रिश्तेदारों ने कैनबरा में पीड़ितों की याद में बने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस स्मारक को दुर्घटना स्थल से लाई गई मिट्टी से बनाया गया है.
हादसे में मारे गए लोगों की याद में ऑस्ट्रेलियाई राजधानी कैनबरा में एक राष्ट्रीय शोक सभा का आयोजन किया गया. MH17 विमान एक साल पहले 17 जुलाई को पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस दुर्घटना में सारे 283 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य मारे गए थे.
एक ऑस्ट्रेलियाई पीड़ित की रिश्तेदार पुष्पांजलि अर्पित करने वक्त भावुक हो उठीं. ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आग्रह किया है कि वो MH17 हादसे के संदिग्धों पर मुकदमा चलाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण की स्थापना का समर्थन करे.
मलेशिया एयरलायंस का विमान एम्स्टरडम से उड़ान भर कर कुवालालंपुर जा रहा था जब पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पूर्वी यूक्रेन में उस वक्त यूक्रेनी सेना और रूस समर्थक अलगाववादी विद्रोहियों के बीच तनाव अपने चरम पर था.
मलेशिया के सिपांग में भी MH17 विमान हादसे के पीड़ितों की याद में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. मलेशिया इस त्रासदी के दोषियों को सजा दिलाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण की स्थापना करने की मांग कर रहा है.
पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक विद्रोहियों के नेता इगोर गिरकिन पर MH17 हादसे को अंजाम देने के लिए औपचारिक रूप से मुकदमा किया गया है. इस हादसे में मारे गए 18 लोगों के परिवारों की तरफ से शिकागो में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. वे 90 करोड़ डॉलर के हर्जाने की मांग कर रहे हैं.
यूक्रेन और रूस समर्थक विद्रोहियों के बीच संघर्ष-विराम होने के बावजूद पुर्वी यूक्रेन में माहौल तनावपूर्ण है. दोनों पक्षों की तरफ से संघर्ष-विराम के उल्लंघन की वारदातें लगातार सामने आती रहती हैं.