चीन की माइक्रो मूवी का जलवा
चीन में आजकल माइक्रो मूवी बनाई जा रही हैं जो बेहद लोकप्रिय हैं. माइक्रो मूवी का उद्योग 5 अरब डॉलर का है और तेजी से बढ़ रहा है. क्या है माइक्रो मूवी?
क्या है माइक्रो मूवी?
चीन में बन रहीं माइक्रो मूवी एक सीरीज होती हैं जो आमतौर पर एक मिनट के छोटे एपिसोड्स में बनाई जाती हैं. कहानी में बार-बार रोमांचक मोड़ आते हैं ताकि दर्शक जुड़े रहें.
प्रमुख प्लेटफॉर्म और कंपनियां
बाइटडांस (डॉयिन) और कुआइशौ जैसी बड़ी कंपनियां इन छोटे, वर्टिकल वीडियो के निर्माण में लगी हुई हैं.
बदले और संघर्ष की कहानियां
इन सीरीज का विषय अक्सर बदला और गरीबी से अमीरी तक का सफर होता है, जो चीन की आर्थिक चुनौतियों के बीच लोगों के दिलों को छूता है.
कुआइशौ पर करोड़ों दर्शक
कुआइशौ ऐप पर 9.4 करोड़ लोग रोजाना माइक्रो ड्रामा देखते हैं. 2024 में चीनी माइक्रो ड्रामा ऐप्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 अरब बार डाउनलोड किया गया है.
अमेरिकी बाजार में सफलता
माइक्रो ड्रामा अमेरिकी बाजार में भी लोकप्रिय हो रहे हैं. रीलशॉर्ट जैसे प्लेटफॉर्म ने एप स्टोर पर नेटफ्लिक्स को भी पीछे छोड़ दिया है.
सरकार का दखल
ये वीडियो इतने प्रभावशाली साबित हुए हैं कि सरकार को भी इनमें दखल करना पड़ा है. चीनी सरकार ने "अश्लील" और "निम्नस्तरीय" सामग्री के नाम पर 25,300 माइक्रो ड्रामा हटा दिए.
कम बजट में निर्माण
पारंपरिक फिल्मों की तुलना में माइक्रो ड्रामा बनाने का खर्च बहुत कम है. इनका बजट 28,000 डॉलर से 280,000 डॉलर यानी 20 लाख से दो करोड़ भारतीय रुपयों के बीच होता है.
कलाकारों की बढ़ती आय
माइक्रो ड्रामा में प्रमुख कलाकार अब प्रति दिन $560 यानी करीब 50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं, जबकि छोटे कलाकारों को $17 यानी लगभग 1,500 रुपये प्रति दिन मिलते हैं. वीके/सीके (रॉयटर्स)