विदेशी पर्यटकों के मामले में टॉप 10 यूरोपीय शहर
बहुत से देशों के लिए टूरिज्म इकोनॉमी का जरूरी हिस्सा है. अगर एक पर्यटक वहां 10 डॉलर भी खर्च करे तो हजारों नौकरियां पैदा होती हैं. एक नजर 2022 में सबसे ज्यादा विदेशी सैलानियों को बुलाने वाले यूरोपीय शहरों पर.
10. एम्सटर्डम, नीदरलैंड्स
बर्लिन, रोम, वेनिस और प्राग जैसे शहर जिस लिस्ट में जगह नहीं बना सके, वहां नीदरलैंड्स की राजधानी शरीक हुई. 2022 में 50 लाख विदेशी सैलानी एम्सटर्डम पहुंचे. इतने ज्यादा टूरिस्टों की वजह से प्रशासन को पाबंदियां भी लगानी पड़ीं.
09. लिस्बन, पुर्तगाल
कभी लिस्बन, दुनिया की खोज करने वाले नाविकों का पंसदीदा पोर्ट हुआ करता था. ऐतिहासिक इमारतों, बढ़िया खाने और संमदर के मखमली किनारे से सजी पुर्तगाल की राजधानी को देखने 54 लाख टूरिस्ट पहुंचे.
08. एथेंस, ग्रीस
सिकंदर महान और रोमन साम्राज्य के अवशेषों से सजी ग्रीस की राजधानी को देखने बीते साल 55 लाख टूरिस्ट पहुंचे. ग्रीस में कई धरोहरें ऐसी हैं जो 3000 ईसा पूर्व तक ले जाती हैं.
07. मैड्रिड, स्पेन
स्पेन की राजधानी मैड्रिड का दीदार करने वाले विदेशी मेहमानों की संख्या 60 लाख दर्ज की गई. शहर में सबसे ज्यादा देखी गई जगहों में प्राडो म्यूजिम सबसे आगे रहा.
06. बुडापेस्ट, हंगरी
अवाक करने वाली वास्तुकला और ऐतिहासिक धरोहरों से सजी हंगरी की राजधानी को देखने 69 लाख विदेशी टूरिस्ट पहुंचे. शहर में डेन्यूब नदी के किनारे नियो गोएथिक स्टाइल की ये इमारत, दुनिया की सबसे बड़ी संसद है.
05. वेलेंसिया, स्पेन
स्पेन का ये शहर ऐतिहासिक वास्तुकला, आधुनिक विज्ञान और बदलती कला का संगम है. शानदार समुद्र तट और वहां सकून भरे रेस्तरां व बार भी सैलानियों को चुंबक की तरह खींचते हैं. बीते साल 86 लाख विदेशी सैलानी वेलेनसिया पहुंचे.
04. बार्सिलोना, स्पेन
2022 में 98 लाख विदेशी पर्यटक बार्सिलोना पहुंचे. संख्या के लिहाज से यह स्पेन की टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. द सागराडा फैमिलिया एक कैथीड्रल है. इसका निर्माण 1882 में शुरू हुआ और आज भी जारी है.
03. इस्तांबुल, तुर्की
एशिया और यूरोप के जोड़ने वाले तुर्की के इस सबसे बड़े शहर को देखने बीते साल 1.6 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे. तुर्की की मुद्रा लीरा में आई गिरावट ने भी विदेशी मुद्रा वाले सैलानियों को जरा राहत दी.
02. लंदन, ब्रिटेन
1.61 करोड़ विदेशी पर्यटकों ने मेगा मेट्रोपॉलिटन सिटी और ब्रिटेन की राजधानी लंदन का लुत्फ उठाया. लंदन में इतिहास, साहित्य, विज्ञान, कला और दुनिया की कई संस्कृतियों का संगम दिखता है.
01. पेरिस, फ्रांस
फ्रांस की राजधानी यूरोप में नहीं बल्कि दुनिया में सबसे बड़ा टूरिस्ट मैग्नेट है. पिछले साल 1.94 करोड़ विदेशी सैलानी रोमांस, कला, संस्कृति और इतिहास से भरी इस नगरी में पहुंचे.