ये हैं सबसे अमीर भारतीय
360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया की भारतीय अमीरों की 2023 की सूची जारी हो गई है. इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गौतम अडाणी को पीछे छोड़ दिया है.
सबसे अमीर भारतीय
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. मुकेश अंबानी गौतम अडाणी को पीछे छोड़ते हुए इस सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं. अंबानी की नेटवर्थ 8.08 लाख करोड़ हो गई है.
गौतम अडाणी दूसरे नंबर पर
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडाणी को पिछले साल बड़ा झटका लगा था और इस बार हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में वे दूसरे नंबर पर हैं. अडानी की नेटवर्थ 57 फीसदी तक कम हो कर 4.74 लाख करोड़ हो गई है.
तीसरे नंबर पर साइरस पूनावाला
अमीर भारतीयों की सूची में 2.78 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ साइरस पूनावाला तीसरे स्थान पर हैं. साइरस पूनावाला और परिवार की संपत्ति बढ़कर तीन गुना हो गई है.
शिव नादर चौथे पायदान पर
आइटी कंपनी एचसीएल के संस्थापक 78 वर्षीय शिव नादर ने सूची में चौथा स्थान बरकरार रखा है. उनके पास 2.28 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. पिछले एक साल में उनकी संपत्ति 23 फीसदी बढ़ी है.
गोपीचंद हिंदुजा पांचवें नंबर पर
उद्योगपति गोपीचंद हिंदुजा और उनके परिवार की नेटवर्थ 1.6 लाख करोड़ रुपये है. इस सूची में वे पांचवें स्थान पर हैं.
स्टार्टअप के संस्थापक भी सूची में
360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया की सूची में 84 स्टार्टअप के संस्थापकों के भी नाम हैं. स्टार्टअप जोहो की राधा वेंबू अमीर भारतीय सेल्फ मेड महिला के तौर पर सूची में शामिल हैं.