दुनिया के सबसे सुरक्षित शहर
दुनिया के सबसे सुरक्षित 50 शहरों की सूची में भारत के दो शहर भी शामिल हैं. हालांकि कोपनहेगन 82.4 अंकों के साथ पहले पायदान पर है. यह सूची इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने हाल ही में जारी की है. कई मापदंडों पर अंक दिए गए.
नंबर एक पर कोपनहेगन
डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन सुरक्षित शहरों की लिस्ट में पहले पायदान पर है. इस शहर को 82 अंक से भी ज्यादा मिले हैं और इस लिहाज से यह सबसे सुरक्षित शहर है.
टोरंटो
कनाडा के सबसे बड़े शहरों में से एक टोरंटो इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की रैंकिंग में 82.2 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. यह रैकिंग डिजिटल, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचा, निजी और पर्यावरण सुरक्षा समेत 76 मापदंडों पर आधारित है.
सिंगापुर
80.7 अंकों के साथ सिंगापुर को तीसरा स्थान मिला है. सुरक्षित शहर इंडेक्स को पहली बार 2015 में 44 मापदंडों के साथ लॉन्च किया गया था.
सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहरों में से एक सिडनी भी सुरक्षित शहरों की सूची में शामिल है. इसे 80.1 अंक मिले हैं और यह चौथे स्थान पर है. शहरों में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर रैंकिंग में जोर दिया गया है.
टोक्यो
जापान की राजधानी टोक्यो 80 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. रैंकिंग में पहली बार पर्यावरण सुरक्षा को भी ध्यान में रखा गया है.
एम्सटर्डम
छठे पायदान पर यूरोपीय शहर एम्सटर्डम है. इसे इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने 79.3 अंक दिए और यह सबसे सुरक्षित शहरों में छठे स्थान पर है.
वेलिंगटन
न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन 79 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.
हांग कांग
78.6 अंकों के साथ हांग कांग को आठवां स्थान मिला है.
दिल्ली
भारत की राजधानी दिल्ली सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में 48वें नंबर पर है. इसे 56.1 नंबर मिले हैं.
मुंबई
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई 54.4 अंक हासिल करते हुए 50वां स्थान प्राप्त किया है. सबसे सुरक्षित शीर्ष 60 शहरों में भारत का कोई और शहर शामिल नहीं हो पाया है.