2021 में कुदरत ने किया 280 अरब डॉलर का नुकसान
जर्मनी की इंश्योरेंस कंपनी म्यूनिख री का अध्ययन कहता है कि 2021 में कुदरती आपदाओं के कारण 280 अरब डॉलर यानी लगभग 20,795 अरब रुपये का नुकसान हुआ. सबसे महंगी आपदाएं कौन कौन सी रहीं, जानिए...
2021 दूसरा सबसे महंगा साल
प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान के मामले में 2005 और 2011 के साथ 2021 दूसरा सबसे महंगा साल रहा है. इस साल बीमा कंपनियों को 120 अरब डॉलर की भरपाई करनी पड़ी. 2017 इस मामले में सबसे महंगा साल रहा था जब बीमा जगत को 146 अरब डॉलर की भरपाई करनी पड़ी थी.
10,000 लोगों की मौत
बीते साल कुदरती आपदाओं ने 10 हजार लोगों की जान ले ली. जर्मनी की बाढ़ में 220 लोगों की जान गई. फरवरी में भारत के उत्तराखंड में आई बाढ़ में 83 लोगों की जान गई थी और 121 लोग लापता हैं. मई में गुजरात में आए चक्रवातीय तूफान ने 174 लोगों की जान ली जबकि 80 लोग अब भी लापता हैं.
अमेरिका का आइडा सबसे महंगा
अमेरिका का चक्रवातीय तूफान आइडा 2021 की सबसे महंगी कुदरती आपदा रहा. इस कारण 65 अरब डॉलर का नुकसान हुआ जिसमें से 35 अरब डॉलर की भरपाई बीमा कंपनियों ने की.
जर्मनी की बाढ़
बीते साल जुलाई में जर्मनी में आई बाढ़ दूसरी सबसे महंगी आपदा थी जिसमें 54 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. जर्मनी में इतिहास की यह सबसे महंगी आपदा थी.
अमेरिका को सबसे ज्यादा नुकसान
प्राकृतिक आपदाओं के कारण अमेरिका को 2021 में 145 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.
आधे से कम का बीमा था
2021 में कुदरती आपदाओं के कारण जो नुकसान हुए, उनमें से आधे से ज्यादा (57 प्रतिशत) का बीमा नहीं था.
स्पेन का ज्वालामुखी
स्पेन के ला पालमा ज्वालामुखी के फटने के कारण 3,000 संपत्तियां बर्बाद हुईं