नेपाल में मिला दुनिया का सबसे नाटा किशोर
नेपाल में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है और सबसे छोटा किशोर भी. वहां के एक किशोर को दुनिया का सबसे छोटे कद का किशोर होने का तमगा मिला है.
सबसे नाटा टीनेजर
दोर बहादुर खांपागी को दुनिया का सबसे छोटे कद का टीनेजर माना गया है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
खापांगी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने उनके कद के लिए रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र दिया है.
मिल गया सर्टिफिकेट
काठमांडु में नेपाल टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख धनंजय रेगमी ने यह प्रमाण पत्र दिया.
ढाई फुट
खापांगी का कद है 74.43 सेंटीमीटर यानी दो फुट 4.9 इंच.
18 साल की उम्र
खापांगी 18 साल के हैं. वह 14 नवंबर 2004 को जन्मे थे और अपने गांव के स्कूल में पहली क्लास में पढ़ते हैं.
दुख तो होता है
खापांगी के बड़े भाई नारा बहादुर खापांगी कहते हैं, “मुझे अपने भाई के लिए दुख होता है कि वह बड़ा नहीं हो पाया. साथ ही मुझे खुशी है कि उसे ये सर्टिफिकेट मिला है.”
पिछला रिकॉर्ड
2010 में नेपाल के खगेंद्र थापा मगर को दुनिया का सबसे छोटा टीनेजर माना गया था. उनका कद 26.4 इंच था और दो साल पहले उनका निधन हो गया था.
7 तस्वीरें
1 | 77 तस्वीरें