सर्वे: हर चौथे भारतीय को सता रही नौकरी जाने की चिंता
मार्केटिंग और डेटा एनालिटिक्स कंपनी कांतार के एक हालिया सर्वेक्षण से पता चलता है कि चार भारतीयों में से एक नौकरी की छंटनी के खतरे से चिंतित है. आर्थिक मंदी के बीच टेक कंपनियां बड़े स्तर पर छंटनी कर रही हैं.
नौकरी जाने को लेकर चिंतित
वैश्विक आर्थिक मंदी और भारत की अर्थव्यवस्था पर इसके असर को लेकर भारतीय काफी चिंतित है. कांतार के सर्वे के मुताबिक चार भारतीयों में से एक को नौकरी जाने की आशंका सता रही है.
बढ़ती महंगाई से भी परेशान लोग
सर्वे में शामिल चार में तीन लोगों को बढ़ती महंगाई की चिंता है और वे चाहते हैं कि इससे निपटने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए.
जा रही हैं नौकरियां
Layoffs.fyi के आंकड़ों के अनुसार 2023 में अब तक भारत में स्टार्टअप्स द्वारा लगभग 1,600-2,500 लोगों की छंटनी की जा चुकी है.
कोविड को लेकर भी चिंता कायम
रिपोर्ट यह भी बताती है कि वैश्विक आर्थिक मंदी और कोविड का संभावित प्रकोप भारतीयों के लिए चिंता के प्रमुख क्षेत्र हैं.
दुनियाभर की टेक कंपनियों में छंटनी
Layoffs.fyi के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी महीने में वैश्विक स्तर औसतन प्रतिदिन 3400 से अधिक टेक कर्मचारियों की नौकरी चली गई. Layoffs.fyi के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में अब तक 219 कंपनियों ने 68 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया.