ऑस्कर्स नॉमिनेशनः पांच बड़ी बातें
2023 के ऑस्कर्स पुरस्कारों के लिए नॉमिनेशन पाने वाले दावेदारों का ऐलान हो गया है. इस बार की पांच सबसे बड़ी बातें...
ऑस्कर्स में नाटू नाटू
भारतीय फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को नॉमिनेशन मिला है. इसका मुकाबला रिहाना और लेडी गागा जैसे दिग्गजों के गीतों से होगा.
भारतीय डॉक्यूमेंट्री
भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ भी आखिरी दावेदारों में शामिल हो गई है. शौनक सेन की इस फिल्म को बेस्ट लॉन्ग डॉक्यूमेंट्री के लिए नॉमिनेशन मिला है. शॉर्ट डॉक्युमेंट्री कैटिगरी में भी 'एलिफेंट विस्परर्स' को नॉमिनेशन मिला है.
कोई महिला नहीं
इस बार काफी साल बाद ऐसा हुआ है कि बेस्ट डायरेक्टर कैटिगरी में कोई महिला शामिल नहीं है. अब तक सिर्फ एक महिला डायरेक्टर कैथरीन बिगेलो (द हर्ट लॉकर) को इस कैटिगरी में अवॉर्ड मिला है.
सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ को सबसे ज्यादा 11 श्रेणियों में नॉमिनेशन मिले हैं. तीन नॉमिनेशन तो बेस्टर सपोर्टिंग एक्टर कैटिगरी में ही हैं.
एशियाई एक्टरों के लिए बड़ा साल
इस साल चार एशियाई एक्टरों को ऑस्कर्स के नॉमिनेशन मिले हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. चारों नॉमिनेशन बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटिगरी में हैं.