हाई हील्स परेड से फजीहत झेलता यूक्रेन का रक्षा मंत्रालय
महिला सैनिकों को हाई हील्स में परेड करवाने के बाद यूक्रेन का रक्षा मंत्रालय किरकिरी झेल रहा है. उस पर महिला सैनिकों का सम्मान करने के बजाए सेक्सिस्ट होने के आरोप लग रहे हैं.
सम्मान या अपमान?
यूक्रेन की महिला सैनिकों की ये परेड हाई हील्स में करवाई गई. रक्षा मंत्रालय ने इन तैयारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं. एक जुलाई को अपलोड की गई इन तस्वीरों के बाद रक्षा मंत्री और उनके मंत्रालय की कड़ी आलोचना हो रही है.
बूट कहां हैं?
दुनिया भर की सेनाओं में बूट सैनिकों की वर्दी का अनिवार्य हिस्सा हैं. लेकिन यूक्रेन की इस परेड में महिला सैनिक फौजी बूटों और अपनी बंदूकों के बजाए सिर्फ हाई हील्स में नजर आईं.
विवादों में घिरा आजादी का जश्न
24 अगस्त को यूक्रेन अपनी आजादी की 30वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. यह परेड राजधानी कीव में होने वाले समारोह की रिहर्सल थी.
तनाव के बीच उड़ा मजाक
सोवियत संघ के विघटन के दौरान ही 24 अगस्त 1991 को यूक्रेन एक अलग देश बना. क्रीमिया और पूर्वी सीमा पर रूस के साथ हो रहे विवाद के बीच यूक्रेन आजादी का जश्न धूमधाम से मनाना चाहता है.
मंत्री भी करें हाई हील्स में परेड
यूक्रेन की संसद में विपक्ष की नेता इरीना गेराशेंको ने हाई हील्स में हुई इस परेड को अपमानजक करार दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी परेड महिलाओं को सैनिकों के बजाए सेक्स ऑब्जेक्ट के रूप में पेश करती है.
सेना में महिलाओं की हिस्सेदारी
यूक्रेन की सेना में 31,000 से ज्यादा महिला सैनिक हैं. इनमें से करीब 13,500 महिलाएं 2014 में क्रीमिया में रूसी सेना का सामना कर चुकी हैं. सेना में शामिल महिलाओं में से करीब 4,000 सैन्य अफसर हैं.