पेरिस में लोग कर रहे पपी योग
पेरिस के लोग अपने जीवन से तनाव को दूर करने के लिए योग करते हैं लेकिन उन्होंने अपने योगासनों में कुत्तों का भी इस्तेमाल शुरू कर दिया है. देखिए, पपी योग.
पपी योग
तनावग्रस्त पेरिसवासी अब कुत्ते साथ योग कर रहे हैं. दरअसल वे योग तो करते ही हैं साथ ही वे इस पालतू जानवर को गले लगाकर अपना तनाव कम करते हैं.
कुत्ते के साथ खेलना
योग सेशन के दौरान ये लोग आसन तो करते ही हैं साथ ही नन्हे कुत्ते के साथ अपना समय बितात हैं. वे अपने हाथों से कुत्ते को सहलाते हैं.
पपी योग की पहल
पपी योग की संस्थापक एला रुबिंस्की ने बताया कि शहर में कई लोग लंबे समय तक काम करते हैं और छोटे अपार्टमेंट में रहते हैं. लोग अपने घरों में कुत्ता पाल नहीं सकते हैं और ऐसे में योग के जरिए वे कुत्ते के साथ समय का आनंद लेते हैं.
पपी के साथ 40 मिनट
पपी योग हफ्ते में एक घंटे के कई सत्र आयोजित करता है. इन सत्रों में कुत्तों के साथ कभी-कभी बिल्ली के बच्चे भी शामिल होते हैं. इस खास सेशन के लिए 35 यूरो यानी लगभग 3,200 रुपये लगते हैं.
लोकप्रिय हो रहा पपी योग
पपी योग पेरिस में इतना लोकप्रिय हो गया है कि रुबिंस्की अब अन्य जगहों पर शाखाएं खोलने की योजना बना रही हैं. मैड्रिड में पपी योग की एक ब्रांच पहले ही खुल चुकी है. एए/वीके (रॉयटर्स)