जमाला की जीत क्या रूस की हार है?
यूक्रेन की जमाला ने यूरोप में तहलका मचा रखा है. उन्होंने 2016 का यूरो विजन कॉन्टेस्ट जीत लिया है.
स्वीडन में हुए यूरोविजन कॉन्टेस्ट के फाइनल में जमाला ने ‘1944’ नाम का गाना सुनाया. उन्हें 534 पॉइंट्स मिले. जीतने के बाद जमाला ने कहा कि मुझे यकीन था, अगर आप सच बोलेंगे तो यह लोगों को छू लेगा.
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की पार्टिसिपेंट रही जिसे 511 पॉइंट्स मिले. सबसे ज्यादा चर्चित रूसी पार्टिसिपेंट 491 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर रहा.
जमाला क्रीमियाई तातर हैं और उनके गीत ने विवाद खड़ा कर दिया क्योंकि इसमें स्टालिन के दौर की बात है जब तातर लोगों को क्रीमिया से निकाल दिया गया था.
रूस इस गीत से नाराज बताया गया. 2014 में रूस ने क्रीमिया को यूक्रेन से अलग करा दिया था. कॉन्टेस्ट में रूस और यूक्रेन के जजों ने एक दूसरे को पॉइंट्स नहीं दिए.
अपना अवॉर्ड लेते वक्त जमाला काफी भावुक थीं. उन्होंने कहा, “मैं सबके साथ प्यार शांति चाहती हूं.” उन्होंने वोटिंग के लिए पूरे यूरोप का शुक्रिया अदा किया.
कॉन्टेस्ट में जर्मनी के जेमी-ली को आखिरी स्थान मिला. उन्हें सिर्फ 11 पॉइंट्स मिले. ब्रिटेन के जेक और जो 24वें नंबर पर रहे.
इस साल का कॉन्टेस्ट स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम के एरिकसन ग्लोब एरिना में हुआ. पिछले विजेता मान्स जेलमेरलॉ और स्वीडिश टीवी स्टार पेट्रा मेडे ने इसे होस्ट किया.
अब अगले साल यूरोविजन कॉन्टेस्ट का आयोजन यूक्रेन में होगा, जो इस वक्त जमाला की जीत के जश्न में डूबा हुआ है.