पुतिन-एर्दोवान की सीरिया में सिक्योरिटी जोन बनाने की घोषणा
२३ अक्टूबर २०१९
रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और तुर्की के रेचेप तैय्यप एर्दोवान ने सीरिया के भविष्य के लिए योजना बनाने का दावा किया है. वे संघर्ष विराम को छह दिन बढ़ाने और सीरिया में 10 किलोमीटर तक सिक्योरिटी जोन बनाने पर सहमत हुए.