कौन कौन बना पुतिन की देरी का शिकार
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अहम बैठकों में भी देर से आने के लिए बदनाम हैं. बराक ओबामा से लेकर पोप तक, सबको उन्होंनें इंतजार कराया है. रेडियो फ्री यूरोप के मुताबिक ये रहे अब तक के उनकी देरी के सबसे बड़े शिकार...
अंगेला मैर्केल, जर्मन चांसलर
2014 में अंगेला मैर्केल को व्लादिमीर पुतिन ने 4.15 घंटे इंतजार कराया था.
विक्टर यानुकोविच, यूक्रेन के राष्ट्रपति
2012 में यानुकोविच के साथ मीटिंग में पुतिन 4 घंटे देरी से आए.
यूलिया तिमोशेंको, यूक्रेन की प्रधानमंत्री
2009 में तिमोशेंको को पुतिन ने तीन घंटे इंतजार कराया.
आलेक्सांदर लुकाशेंको, बेलारूस के राष्ट्रपति
2013 में लुकाशेंको से पुतिन की मुलाकात 3 घंटे देर से शुरू हुई.
शिंजो आबे, जापान के प्रधानमंत्री
2016 की यह मुलाकात तीन घंटे देर से शुरू हुई क्योंकि पुतिन लेट आए.
साखिया एल्बेगोर्ज, मंगोलिया के राष्ट्रपति
2014 में पुतिन ने एल्बेगोर्ज को दो घंटे इंतजार कराया था.
शिमोन पेरेस, इस्राएल के राष्ट्रपति
2013 में पुतिन ने पेरेस को डेढ़ घंटा इंतजार कराया.
यूएन असेंबली
2015 की महासभा की बैठक में पुतिन एक घंटा 20 मिनट लेट आए.
नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री
2014 में मोदी को पुतिन ने मीटिंग से पहले एक घंटा बिठाए रखा.
पोप फ्रांसिस, पोप
वेटिकन सिटी में पोप से मुलाकात के लिए पुतिन 50 मिनट देर से पहुंचे थे.
10 तस्वीरें
1 | 1010 तस्वीरें