1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुतिन की कामयाबी है ब्रिक्स में मोदी और जिनपिंग की मुलाकात?

२४ अक्टूबर २०२४

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस में मुलाकात की. ब्रिक्स सम्मेलन में हुई इस मुलाकात को व्लादिमीर पुतिन की कामयाबी के रूप में पेश किया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/4mA79
नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग
ब्रिक्स के दौरान कजान में भारत और चीन के नेतातस्वीर: China Daily/REUTERS

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई. दोनों ने स्थिर संबंधों की वकालत की और कहा कि दोनों देश मिलकर इस दिशा में काम करेंगे. इस सम्मेलन में उन्होंने दुनिया के दो सबसे अधिक जनसंख्या वाले देशों के बीच बेहतर संबंधों की महत्वाकांक्षा दिखाई.

भारत और चीन के बीच यह बैठक पुतिन के लिए एक बड़े अवसर की तरह देखा जा रहा है. वह संदेश देना चाहते थे कि पश्चिमी देश रूस को यूक्रेन युद्ध के कारण अलग-थलग करने में असफल रहे हैं.

बिक्स सम्मेलन के साझा बयान में इस समूह की कुछ परियोजनाओं का जिक्र किया गया है. ये परियोजनाएं ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए हैं. इनमें डॉलर के बजाय एक वैकल्पिक भुगतान प्रणाली शामिल है, लेकिन इन योजनाओं के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया गया है. ना ही कोई समयसीमा तय की गई है.

ब्रिक्स सम्मेलन का हासिल

कजान से जारी 43 पन्नों के बयान में भू-राजनीति, नशीले पदार्थों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बाघ जैसे 'बिग कैट' प्रजातियों के संरक्षण के मुद्दे शामिल थे. बयान में यूक्रेन का भी एक बार उल्लेख किया गया. बयान में कहा गया, "हम संवाद और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रस्तावों की प्रशंसा करते हैं."

पुतिन ने कहा कि बतौर समूह ब्रिक्स वैश्विक अर्थव्यवस्था में अग्रणी भूमिका निभाना चाहता है और आने वाले सालों में उसकी भूमिका और मजबूत होगी. सदस्य देशों ने ब्रिक्स के संस्थागत विकास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. हालांकि, ब्रिक्स के संभावित विस्तार पर बहुत स्पष्ट रुख नहीं दिखा. पुतिन ने कहा कि 30 से अधिक देशों ने ब्रिक्स में शामिल होने की इच्छा दिखाई है, लेकिन विस्तार में संतुलन बनाए रखना महत्वपूर्ण है.

मोदी-शी मुलाकात

भारत ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से ऐन पहले घोषणा की थी कि उसने चीन के साथ विवादित हिमालयी सीमा पर चार साल के सैन्य गतिरोध को हल करने के लिए एक समझौता किया है. कजान में मुलाकात के दौरान शी ने मोदी से कहा कि उन्हें संवाद और सहयोग बढ़ाना चाहिए और मतभेदों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करना चाहिए.

भारत-चीन संबंध: सीमा पर गश्त को लेकर बाकी हैं कई सवाल

चीनी राष्ट्रपति ने कहा, "चीन और भारत के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे इतिहास की प्रवृत्ति और अपने संबंधों के विकास की दिशा को सही तरीके से समझें." मोदी ने शी को जवाब दिया कि सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता संबंधों का आधार होना चाहिए. मोदी ने कहा, "हम पिछले चार साल में पैदा हुए मुद्दों पर सहमति का स्वागत करते हैं."

नरेंद्र मोदी, व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग
कजान में नरेंद्र मोदी, व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंगतस्वीर: Alexander Shcherbak/Tass/IMAGO

शी ने कहा कि दोनों देशों को "अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियां उठानी चाहिए, विकासशील देशों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए और बहुध्रुवीय दुनिया और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लोकतंत्रीकरण में योगदान देना चाहिए."

मोदी ने कहा, "भारत-चीन संबंध हमारे देश के लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं और क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए भी. आपसी विश्वास, आपसी सम्मान और आपसी संवेदनशीलता द्विपक्षीय संबंधों को मार्गदर्शन करेगी."

दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के दौरान संक्षिप्त मुलाकातें की हैं, लेकिन उनकी आखिरी औपचारिक बातचीत अक्टूबर 2019 में शी के महाबलीपुरम दौरे के समय हुई थी. 2020 में लद्दाख में सीमा पर एक झड़प के बाद संबंध खराब हो गए थे. 

भारत-चीन सबसे अहम

अमेरिकी बैंक गोल्डमैन सैक्स के पूर्व अर्थशास्त्री जिम ओ'नील, जिन्होंने 2001 में बीआरआईसी (ब्रिक) शब्द बनाया था, मानते हैं कि जब तक चीन और भारत एकजुट नहीं होते, तब तक उन्हें ब्रिक्स समूह से बहुत उम्मीदें नहीं हैं. ओ'नील ने कहा, "यह मुझे एक प्रतीकात्मक वार्षिक सभा जैसी लगती है जहां महत्वपूर्ण उभरते देश, विशेष रूप से रूस जैसे शोर मचाने वाले, एक साथ आ सकते हैं. यह दिखाने के लिए कि वे अमेरिका के बिना किसी (समूह) का हिस्सा बनकर कितना अच्छा महसूस करते हैं."

कहां तक बढ़ेगी दुनिया की आबादी, जानिए

ओ'नील कहते हैं, "मैं तब तक ब्रिक्स समूह को गंभीरता से नहीं लूंगा जब तक कि मैं यह न देखूं कि दो महत्वपूर्ण देश, चीन और भारत, वास्तव में एक-दूसरे के साथ सहमत होने की कोशिश कर रहे हैं, न कि हमेशा एक-दूसरे का सामना करने की कोशिश कर रहे हैं." 

यूक्रेन युद्ध का साया

पुतिन पश्चिमी दावों को खारिज करते हैं कि वह यूक्रेन में रूस के हमलों के लिए युद्ध अपराधी हैं. पश्चिमी देशों ने पिछले दो साल में रूस को अलग-थलग करने की काफी कोशिशें की हैं. इसलिए कजान में दुनिया के कई बड़े नेताओं की एकजुटता पुतिन के लिए यह दिखाने का मौका था कि पश्चिमी देश अपनी कोशिशों में नाकाम रहे हैं. कजान में पुतिन ने 20 से अधिक नेताओं की मेजबानी की. इनमें नाटो सदस्य तुर्की के नेता रेचप तैयप एर्दोआन और ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन शामिल हैं.

हालांकि, ब्रिक्स भी यूक्रेन युद्ध से अछूता नहीं रहा और विभिन्न नेताओं ने पुतिन से शांति स्थापित करने की अपील की. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से सार्वजनिक रूप से कहा कि वह यूक्रेन में शांति चाहते हैं. शी ने भी युद्ध पर पुतिन के साथ चर्चा की, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया. सबसे कड़ा भाषण मध्य पूर्व के लिए था. इसमें गजा पट्टी और पश्चिमी तट में संघर्ष विराम की अपील की गई.

वीके/एसएम (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी