एक किलोमीटर गहराई में फंसा रिसर्चर
अमेरिका के रिसर्चर मार्क डिकी तुर्की में तीन हजार फुट यानी एक किलोमीटर गहराई में फंस गये. सैकड़ों बचावकर्मियों ने मिलकर उन्हें निकाला.
1,000 मीटर की गहराई में
अमेरिकी रिसर्चर मार्क डिकी तुर्की में धरती से एक किलोमीटर गहराई में फंस गये. वह गंभीर रूप से बीमार होने के कारण बाहर नहीं आ पाए.
बचाने की कोशिशें
शनिवार को डिकी को बचाने की कोशिशें शुरू हुईं. बचाव दल का कहना था कि इस अभियान में कई दिन लग सकते हैं लेकिन चार दिन में ही उन्हें निकाल लिया गया. तुर्की के आपदा प्रबंधन ने बताया कि डिकी 1,040 मीटर की गहराई पर थे.
टॉरस की पहाड़ियों में
40 साल के मार्क डिकी और उनके साथी शोधकर्ता तुर्की के दक्षिण में टॉरस पहाड़ियों की मोरका गुफा में रिसर्च कर रहे थे.
2 सितंबर से बीमार
40 साल से मार्क डिकी गुफाओं में शोध करते हैं. 2 सितंबर को उन्हें उलटियां शुरू हुईं. उनके पेट में रक्त स्राव हो रहा है.
दुनियाभर के बचावकर्मी
डिकी को बचाने के लिए पूरे यूरोप से करीब 190 बचावकर्मी तुर्की पहुंचे. डॉक्टरों ने गुफा में ही उन्हें ग्लूकोज और चार लिटर खून चढ़ाया. एक डॉक्टर और तीन बचावकर्मी एक-एक करके डिकी के साथ रह रहे.
150 बचावकर्मी
अधिकारियों के मुताबिक बचाव दल में 153 विशेषज्ञ बचावकर्मी लगे थे और चार दिन के भीतर उन्हें बाहर निकाल लिया गया.