1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वियतनाम की कम्युनिस्ट सरकार पर उत्पीड़न के आरोप

१७ फ़रवरी २०२२

ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि वियतनाम की कम्युनिस्ट सरकार नियमित रूप से नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है. संस्था ने आरोप लगाया है कि सरकार लोगों की आवाजाही बाधित करने से लेकर नजरबंदी जैसे हथकंडे अपना रही है.

https://p.dw.com/p/47925
Vietnam | Polizei vor der Nordkoranischen Botschaft in Hanoi, 2019
तस्वीर: YE AUNG THU/AFP/Getty Images

ह्यूमन राइट्स वॉच ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा है कि वियतनाम सरकार उत्पीड़न के ऐसे अवैध तरीकों का इस्तेमाल नियमित और सुनियोजित तरीके से कर रही है. रिपोर्ट में कहा गया है, "अधिकारों की पारंपरिक रिपोर्टिंग में वियतनाम में आने जाने के अधिकार के इस तरह के व्यापक उल्लंघन को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है."

रिपोर्ट में नौ मामलों को रेखांकित किया गया है लेकिन संस्था ने कहा है कि उसके पास 2004 से 2021 के बीच 170 से भी ज्यादा व्यक्तियों की आवाजाही को बाधित किए जाने के सबूत दस्तावेजों के रूप में मौजूद हैं. वियतनाम सरकार ने कहा है कि वो मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है, लेकिन उसने इस नई रिपोर्ट पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की.

(पढ़ें: भारत ही नहीं वियतनाम में भी सरकार विरोधी फेसबुक पोस्ट पर हो रही जेल)

उत्पीड़न के हथकंडे

ह्यूमन राइट्स वॉच के डिप्टी एशिया निदेशक फिल रॉबर्ट्सन ने बताया, "सरकारी एजेंसियां ऐक्टिविस्टों को अनिश्चितकालीन नजरबंदी में रखने, घर से दूर होने पर हिरासत में रखने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मनगढ़ंत कारणों के तहत देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध जैसे अधिकारों के उल्लंघन वाले हथकंडे अपनाती हैं."

हनोई, वियतनाम
वियतनाम की सरकार पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप लग रहे हैंतस्वीर: Daniel Kalker/picture alliance

रेखांकित किए गए मामलों में 72 साल के गुयेन तुओंग थुय का मामला भी शामिल है. थुय पहले सेना में थे लेकिन अब वो एक ऐक्टिविस्ट हैं और उन्होंने जाने माने राजनीतिक बंदियों की समस्या को उठाया. रिपोर्ट में कहा गया है, "सुरक्षा एजेंटों ने उन्हें परेशान किया, धमकाया, उनके साथ हिंसा की, उन्हें मनमाने ढंग से हिरासत में रखा, घर में नजरबंद रखा और उनके यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिए."

(पढ़ें: ना पैसा ना मजबूत स्वास्थ्य सेवा लेकिन काबू में कोरोना)

रिपोर्ट में कहा गया है कि थुय ने खुद बताया कि कैसे सरकार ने दूसरे ऐक्टिविस्टों को नौकरी से निकलवाया, किराए के मकानों से निकलवाया, उनके साथ मारपीट करवाई, उनके घरों में चोरी और तोड़फोड़ करवाई और पुलिस स्टेशनों के अंदर पूछताछ और मार पीट भी करवाई.

सरकार की सफाई

ह्यूमन राइट्स वॉच के मुताबिक थुय को पिछले साल जनवरी में सरकार-विरोधी जानकारी "बनाने, रखने, फैलाने और प्रोपगैंडा करने" के आरोप में 11 साल कारावास की सजा सुनाई गई. रॉबर्ट्सन ने बताया कि अधिकार कार्यकर्ताओं को अक्सर सिर्फ कार्यक्रमों को आयोजित करने या उनमें हिस्सा लेने के लिए या अपने काम के लिए यात्रा करने के लिए "दमन का सामना करना पड़ता है."

हनोई, वियतनाम
वियतनाम सरकार ने मानवाधिकारों की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई हैतस्वीर: Hau Dinh/AP/picture alliance

वियतनाम सरकार ने बार बार अपने मानवाधिकार रिकॉर्ड को सही बताया है और कहा है कि वो संयुक्त राष्ट्र की यूनिवर्सल पीरियॉडिक रिव्यु प्रक्रिया में भी हिस्सा लेती है. संयुक्त राष्ट्र की यह समीक्षा प्रक्रिया हर पांच सालों पर होती है. 2019 में हुए सत्र में वियतनाम ने कहा था, "वियतनाम मानवाधिकारों के प्रोत्साहन और बेहतर संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है."

सीके/एए (एपी/डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी