रूस में नए नाम से खुले मैकडॉनल्ड्स के रेस्तरां
मैकडॉनल्ड्स ने यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस छोड़ दिया था, लेकिन इस बार उसके रेस्तरां नए नाम और नए स्वामित्व के तहत खोले जा रहे हैं.
नए नाम से खुले मैकडॉनल्ड्स
यूक्रेन पर हमले के विरोध में कई विदेशी कंपनियों ने रूस छोड़ दिया था. इनमें फास्टफूड चेन मैकडॉनल्ड्स भी शामिल थी. मॉस्को में अब मैकडॉनल्ड्स की जगह नए नाम के साथ रेस्तरां खुले. जिसका नाम "टेस्टी एंड दैत्स इट" है.
नए लोगो के साथ
रूस में मैकडॉनल्ड्स का नया नाम 'वकुस्नो एंड टोचका' कर दिया गया है. जिसका मतलब "टेस्टी एंड दैत्स इट" होता है. साइबेरियाई व्यवसायी अलेक्जेंडर गोवर इन रेस्तरां के नए मालिक हैं. उनका कहना है कि वे जल्द ही मैकडॉनल्ड्स जैसे बिग मैक को लॉन्च करेंगे.
मैकडॉनल्ड्स से अलग
अलेक्जेंडर गोवर कहते हैं, "हमें कुछ रंगों का उपयोग करने का अधिकार नहीं है, हमारे पास स्वर्ण मेहराबदार का इस्तेमाल करने का भी अधिकार नहीं है."
खाने के लिए जुटे लोग
मॉस्को के पुश्किन स्क्वायर में 12 जून को वकुस्नो एंड टोचका आउटलेट के सामने ग्राहकों की लंबी भीड़ जमा हुई. रूस का पहला मैकडॉनल्ड्स तीन दशक पहले यहीं लॉन्च किया गया था.
"नाम बदलता है, प्यार वही रहता है"
12 जून को जब यह रेस्तरां नए नाम और नए लोगो के साथ खुला तो काफी संख्या में लोग वहां खाना खाने के लिए जुटे. 'वकुस्नो एंड टोचका' ने नया स्लोगन भी दिया है. "नाम बदलता है, प्यार वही रहता है."
कोई बिग मैक नहीं
'वकुस्नो एंड टोचका' का मेन्यू छोटा है और यहां आपको बिग मैक और अन्य बर्गर नहीं मिलेंगे. लेकिन डबल चीज़ बर्गर और फिश बर्गर जरूर मिल जाएंगे.
क्या कहते हैं ग्राहक
15 साल के सर्गेई को फर्क बहुत कम नजर आया. वो कहते हैं, "स्वाद लगभग वैसा ही है. कोला में थोड़ा फर्क है लेकिन वास्तव में बर्गर नहीं बदला है." वो चिकन बर्गर और फ्राइज का आनंद ले रहे हैं.
अभी और खुलेंगे रेस्तरां
मैकडॉनल्ड्स के रूस में लगभग 850 आउटलेट्स थे, 12 जून को 15 आउटलेट्स का उद्घाटन किया गया. कंपनी का कहना है कि इस महीने 200 और आउटलेट्स लॉन्च किए जाएंगे.