भारत की परवाह किए बिना रूस ने अपने फौजी पाकिस्तान भेजे
२३ सितम्बर २०१६रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान के साथ शनिवार से शुरू हो रहे इस सैन्य अभ्यास से ‘दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग विकसित होगा और उसमें मजबूती आएगी.' मंत्रालय के अनुसार इसके लिए रूस की माउंटेन इंफेट्री के लगभग 70 सैनिक शुक्रवार को पाकिस्तान पहुंच गए हैं.
यह सैन्य अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब गुरुवार से रूस के सुदूर पूर्व में भारत और रूस के सैनिक भी साझा अभ्यास कर रहे हैं जिसमें दोनों तरफ से 250-250 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. शीत युद्ध के जमाने से भारत और रूस के बीच नजदीकी राजनीतिक और सैन्य संबंध रहे हैं. अब भी भारत रूसी सैन्य साजोसामान का सबसे बड़ा खरीददार है. लेकिन अब रूस पाकिस्तान के साथ भी संबंध विकसित करने की कोशिश कर रहा है. दोनों देश के इस पहले साझा सैन्य अभ्यास को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है. रूसी सैनिक दो हफ्ते तक पाकिस्तान में रहेंगे.
रूस के इन हथियारों से सहम जाती है दुनिया
पिछले दिनों भारतीय मीडिया में खबरें आईं कि भारत इस युद्ध अभ्यास से खुश नहीं है. भारत को उम्मीद थी कि रूस पाकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास के अपने फैसले पर दोबारा विचार करेगा, लेकिन रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को इस युद्ध अभ्यास से चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक ये युद्ध अभ्यास किसी विवादित क्षेत्र में नहीं होगा और इसके स्थल के बारे में भारत को जानकारी दे दी गई है.
देखिए, किसके पास कितने ऐटम बम हैं
रिपोर्ट: एके/वीके (एपी, पीटीआई)