रूस में सैनिक बनते बच्चे
दक्षिणी रूस के स्टारवूल शहर में देश का सबसे मशहूर सैनिक स्कूल. जनरल येरमोलोव कैडेट स्कूल में सैन्य ट्रेनिंग दी जाती है. एक झलक स्कूल के अंदर...
स्कूल में सैन्य ट्रेनिंग के अलावा देशभक्ति भी पढ़ाई जाती है.
हथियार चलाने से लेकर बच्चे लैंड माइन नष्ट करना और पैरशूटिंग तक सीखते हैं.
बेहद सख्त अनुशासन है. बाहर जाने का मौका कम ही मिलता है.
जो बच्चे खराब प्रदर्शन करते हैं, उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जाता.
ज्यादातर बच्चे सैन्य अफसरों के परिवारों से आते हैं.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें